मध्यप्रदेश सीहोर

जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन का संशोधित कार्यक्रम जारीमतदान अब 27 जनवरी को।

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर ।

सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।

सिहोर।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सीहोर के रिक्त जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। अब मतदान 27 जनवरी को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पूर्व में घोषित कार्यक्रम में मतदान 22 जनवरी को होना था। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 30 दिसंबर 2023 को शुरू हो चुका है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने एवं नाम निर्देशन पत्रों की जांच, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने, का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब मतदान 27 जनवरी को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। मतगणना 30 जनवरी को विकासखंड मुख्यालय पर और परिणाम की घोषणा 31 जनवरी को जिला मुख्यालय पर होगी। संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। जिला पंचायत सदस्य सीहोर का वार्ड 8 में निर्वाचन होना है।

About The Author

Related posts