जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत के थाना वार्ड नंबर चार अटल नगर (अमवा बाजार) में 16 फरवरी को रात्रि के साढ़े दस बजे के करीब अराजक तत्वों ने एक स्थान पर काली मां और दुर्गा माता की प्रतिमा को धारदार हथियार से खंडित कर वहां आग लगा दिया। काली मां स्थान के पड़ोस का एक व्यक्ति जब अपने घर से बाहर आया तो मूर्ति पर चढ़ाई गयी चुनरियों को जलते देखा। उसने गांव में अन्य लोगों को सूचित किया। ग्रामीण भारी संख्या में इकट्ठा हो गए। मूर्ति स्थल से कुछ दूरी पर एक कुल्हाड़ी और झोले कुछ सामान मिला है। शनिवार को सुबह सभासद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोग काफी आक्रोशित थे पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मूर्ति स्थल पर आधा दर्जन पुलिसकर्मी तैनात कर दिये गये है।
स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार अटल नगर अमवा बाजार के उतरी छोर पर गांव के बाहर एक विशाल नीम के पेड़ के नीचे देवी मां का स्थान है। इसी पेड़ के नीचे चबूतरे पर शेर पर सवार दुर्गा मां और हाथी पर सवार काली मां की प्रतिमा है। गांव के लोग पूजा पाठ करते थे। अमवा शिव मंदिर परिसर में कई दिनों से चल रहें यज्ञ में अमवा बाजार के अधिकतर लोग प्रवचन सुनने चले गए थे। काली मां स्थान के बगल में स्थित विपिन के परिवार के लोग भी प्रवचन सुनने शिव मंदिर चले गए थे । घर सिर्फ विपिन और उसकी बहन ही थे। रात्रि में साढ़े दस बजे के करीब ठक ठक की आवाज सुनकर विपिन की बहन ने उसे जगाया। विपिन जब बाहर निकाला तो देखा की काली मां के स्थान से आग की लपट निकल रही है।
उसने इसकी सूचना गांव में अन्य लोगों को दिया। काली मां के स्थान पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने देखा की काली माता की मूर्ति और दुर्गा माता की प्रतिमा को खंडित कर आग लगाई गयी थी जिसमें देवियों पर चढ़ाई गयी चुनरियां जलकर खाक हो गई। मूर्ति स्थल से कुछ दूरी पर एक लोहे की बेट लगी कुल्हाड़ी और झोले में प्लास्टिक की दो बोतलों मिली। सुबह में वार्ड के सभासद ने इसकी सूचना रामकोला पुलिस को दी। मूर्ति खंडित करने और आग लगाने की खबर पूरे इलाके में फैल गई। काली मां के स्थान पर भारी भीड़ जमा हो गयी।
आक्रोशित लोग सड़क पर ही धरनें पर बैठ गए। पुलिस ने समझा बुझाकर धरना समाप्त करा दिया। पुलिस कुल्हाड़ी और झोले में मिली सामग्रियों को साथ लेकर चली गयी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए काली मां के स्थान पर आधा दर्जन पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए। इस संबंध में वार्ड निवासियों ने रामकोला थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया गया। इस अवसर पर महामंत्री मनोहर गुप्ता, वार्ड के सभासद कृष्ण मुरारी, बबलू राय, बेचन प्रसाद, विनोद यादव, विपिन प्रसाद, सुधाकर, जोगिंदर चौधरी, सोनू गुप्ता, बिस्मिल्लाह अंसारी, ब्रह्मा जायसवाल, बीरबल यादव, रामकेश्वर सहित सैकड़ो गांव के लोग मौजूद रहे।