पचोर । नेशनल हाईवे क्रमांक 52 छपरा टोल टैक्स के अंतर्गत नेशनल हाईवे रोड की साफ सफाई का कार्य करने वाले तीन सफाई कर्मी को लगभग 12:30 से 1 के दरमियान कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिसमें रामबाबू जयसवाल निवासी कमलसरा की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरा गोविंद भिलाला निवासी कमलसरा को गंभीर हालत में शाजापुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई वहीं तीसरा कैलाश सुर्यवंशी निवासी बरूखेड़ी को इंदौर रेफर किया गया।
पचोर से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेवज नदी के पुल पर सफाई कर रहे तीन 1033 गाड़ी के कर्मचारियों को तेजगति से आ रहे कंटेनर चालक ने कुचल दिया। जिससे एक की मौत मौके पर ही गई जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरा युवक गंभीर घायल है जिसे पचोर से शाजापुर रेफर किया गया और शाजापुर से इंदौर भेज दिया गया। पुलिस ने कंटेनर चालक का पीछा कर दस किलोमीटर दूर करणवास से पकड़ लिया है।
थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को दोपहर 1 बजे के करीब हाइवे 1033 के कर्मचारी नेवज नदी के बड़े पुल पर सफाई कर रहे थे। इसी दौरान इंदौर की तरफ से आ रहे कंटेंनर क्रमांक HR – 38 – U- 5062 के चालक ने कुचल दिया। जिससे रामबाबू जायसवाल (30) निवासी कमलसरा की मौके पर ही मौत हो गयी। अन्य दो घायलो को 108 एम्बुलेंस की मदद से पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल गोविंद भिलाला (26) निवासी कमलसरा की भी मौत हो गयी। कैलाश (35) निवासी बरुखेड़ी को गंभीर हालत में पचोर अस्पताल से शाजापुर और फिर गंभीर स्थिति को देखते हुए इंदौर रेफर किया गया है।