कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर-मालवा, 15 मई/ जिला मुख्यालय सहित विकास खण्ड मुख्यालयों पर 20 मई से 20 जून तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर की अध्यक्षता में गुरूवार को बैठक आयोजित कर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शक्ति राऊत ने बताया कि जिला स्तर पर 4 खेलों में तथा विकासखंड स्तर पर 2 खेलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु आगर विकासखंड के लिए पवन उचाडिया (मोबा. 8871514715), बडौद विकासखंड के लिए रेम सिंह चौहान (मोबा. 9584665459), सुसनेर विकासखंड के लिए सोनू पाटीदार (मोबा. 9827414883), नलखेड़ा विकासखंड के लिए अमज़द अली खान (मोबा. 9826974886) से सम्पर्क किया जा सकता है। बैठक में क्रीड़ा अधिकारी शासकीय नेहरू महाविद्यालय आगर श्री अनिल पाटीदार, बास्केटबॉल खेल प्रशिक्षक श्री शीतल जैन, आयुष दुबे मार्शल आर्ट प्रशिक्षक ,विशाल सूर्यवंशी ,अजय चौधरी ,विशाल गायरी, पवन उचाड़िया, महेश पाटीदार, सोनू पाटीदार आदि उपस्थित रहे।