भिंड . गोरमी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानहड़ के भोमिया बाबा मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आज पांचवे दिन पूज्य जानकी देवी जी ने श्री गोवर्धन लीला का वर्णन करते हुए कहा कि, भगवान सदेव भक्तों के वश में रहते हैं, जब भी भक्त पर मुसीबत आती है, तब भगवान स्वयं उसके साथ खड़े हो जाते हैं, गोकुल वीडियो पर जब इंद्र का प्रकोप हुआ तब भगवान कृष्ण ने स्वयं अपनी अंगुली पर गिर्राज पर्वत को धारण कर उनकी रक्षा की, पूज्य देवी जी बताती हैं कि भगवान हमेशा भक्तों के बस में रहते हैं, भक्त यदि चाहे तो भगवान को कहीं पर भी बुला सकता है, पर भक्त की भक्ति निश्चल होनी चाहिए, उसमें किसी भी प्रकार का द्वेष नहीं होना चाहिए, प्रेम और करुणा से भारत ह्रदय ही सच्चे भक्त की पहचान होता है
आज के पावन अवसर पर परीक्षित उषा देवी अशोक सिंह भदोरिया, मंदिर के महंत मनीष गिरी महाराज,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सत्येंद्र सिंह भदोरिया, के साथ पांच सैकड़ा से अधिक ग्रामीण विभक्ति जन्म मौजूद रहे