दतिया भोपाल समाज

दतिया जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

दतिया जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट

दतिया महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज सोमवार को सीईओ जिला पंचायत दतिया एवं प्रभारी कलेक्टर कमलेश भार्गव की अध्यक्षता में समेकित बाल संरक्षण योजनांतर्गत जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन न्यू कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियो ने एजेण्डा के बिन्दुओं पर चर्चा की।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी कलेक्टर कमलेश भार्गव ने जिले में बाल एवं किशोर श्रमिकों के चिन्हांकन, विमुक्ति एवं पुनर्वास किये जाने हेतु जंजम बजपवद उवदजी हंपदेज बीपसक संइवनत कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के संबंध में श्रम विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश प्रदान किये।

उन्होंने जिले में बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु दलों का गठन कर जिले को बाल भिक्षाृत्ति से पूरी तरह मुक्त करने हेतु शिक्षा, श्रम एवं महिला बाल विकास विभाग को निर्देश दिये। भार्गव ने कहा कि जिले में देख रेख और संरक्षण* की आवश्यकता वाले बालकों की अपंजीकृत संस्थायें किसी के भी संज्ञान में हों या आये तो इसकी जानकारी महिला बाल विकास को दें।

About The Author

Related posts