मंडीदीप भोपाल। मंगलवार को संत सिंगाजी समाचार के प्रधान कार्यालय मंडीदीप जिला रायसेन पर सिंगाजी समाचार के संपादक श्री राहुल बैरागी जी के द्वारा सुंदरकांड का आयोजन किया गया था जिसमे प्रदेश और अलग अलग जिलों से पत्रकार साथी पहुंचे और सुंदरकांड में भाग लिया सुंदरकांड का समापन होने के बाद सिंगाजी समाचार के संपादक श्री राहुल बैरागी जी के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया इस मौके पर कबीर मिशन समाचार के जिला ब्यूरो चीफ सीहोर के संजय सोलंकी जी का श्रीफल और शाल के था
भगवान बाबा महाकाल की छायाचित्र भेट की गई , इस मौके पर सिंगाजी समाचार के सह संपादक सुनील कुमार जेलावल जी का भी राहुल बैरागी जी ने श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया जिसके बाद धर्मेंद्र मालवीय को सिंगाजी समाचार प्रदेश प्रतिनिधि के पद से सम्मानित किया और धर्मेंद्र मालवीय जी का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया इस मौके पर मीडिया परिषद के प्रदेश अध्यक्ष व्यास टाइम्स के संपादक श्री व्यास जी ,सिंगाजी के प्रबंध संपादक अमित श्रीवास्तव जी डिक्की के जिला कोर्डिनेटर अर्जुन सिंह अजय सर , पूर्व सरपंच साहब, और सैकड़ों साथी मौजूद रहे।