दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया रिछरा फाटक शासकीय स्कूल के समीप में कुछ लोगों ने आम रास्ता एवं शासकीय नाले पर अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। क्षेत्रवासियों ने पत्रकारों को बताया कि कन्हैयालाल उर्फ कन्दोलि बाल्मीक ने आम रास्ता में शौचालय, बाथरूम एवं नाले पर अतिक्रमण कर लिया है।
जिससे आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी आ रही है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि जब वह दबंगों से रास्ता पर किए गए अतिक्रमण को हटाने को कहते है। तो वह मारपीट पर उतर आते है। पूरा शहर इस समय अतिक्रमण की चपेट में है समय रहते यदि प्रशासन नहीं जागा तो परिणाम भयावह हो सकते है।