कुशल जैन तहसील पत्रकार मालनपुर
जिला भिंड
मालनपुर-सूर्या फाउंडेशन आदर्श गाँव योजना के अन्तर्गत मालनपुर क्षेत्र के ग्राम सिंघवारी में चार वर्ष पूर्व सूर्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत हुई थी इस सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्देश्य गाँव की महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ना था। इस प्रशिक्षण केंद्र से बड़ी संख्या में गाँव की महिलाओं ,बहनों ने जुड़कर प्रशिक्षण लिया, एक कुशल प्रशिक्षक श्रीमती कविता ने गाँव के प्रत्येक परिवार तक सिलाई की कला को पहुंचाया ।
इन महिलाओं ने संगठन के रूप में मिलकर महिला स्वयं सहायता समूह का गठन भी किया, महिलाओं ने अपने घर में उपयोग होने बाले कपड़ों की सिलाई घर में ही करना शुरू किया साथ ही आसपास के गाँव से भी इन लोगों को सिलाई का काम मिलना शुरू हो गया। सूर्या फाउंडेशन ने इन महिलाओं, बहनों की आय को बढ़ाने और इन लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से इस सिलाई केंद्र को मार्च 2024 में सूर्या सिलाई कौशल केंद्र के रूप में विकसित किया संस्था द्वारा उच्च गुणवत्ता की सिलाई मशीनें उपलब्ध कराई गयीं।
अब सिलाई केंद्र पर प्रतिदिन गाँव की 30 महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य एवं गाँव की बहनें सिलाई करने आती हैं साथ ही इन लोगों को ग्वालियर मार्केट से बड़ी संख्या में लोवर और टीशर्ट सिलाई का काम भी मिल रहा है जिससे इन महिलाओं को घर बैठे रोजगार का अवसर मिला और धीरे धीरे आसपास के गाँव की महिलाएं भी इस सिलाई केंद्र से जुड़ रही हैं।