जीरापुर से पवन कुमार जाटव की रिपोर्ट
जीरापुर– वर्तमान में वर्षाऋतु होने के कारण जनसेवकों को अपने कार्य को अंजाम देने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। और नगर की साफ- सफाई व्यवस्था बाधित न हो इस उद्देश्य से शासन निर्देशानुसार नगर परिषद जीरापुर द्वारा जनसेवक वर्षाऋतु में अपने सफाई कार्य को बिना असुविधा के आसानी से कर सके
और नगर की साफ-सफाई व्यवस्था न रुके इस उद्देश्य से दिनांक 02 अगस्त 2024 को कार्यालय नगर परिषद जीरापुर में न.प. अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह द्वारा जनसेवकों को रेनसूट वितरित किए गए। ताकि नगर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सुनील हिंडोनिया कुशाल कुशवाह,पार्षद संजय भावसार,शंभूलाल वर्मा, जितेंद्र माहेष्वरी,मुख्य न.प.अधिकारी मेहमूद अली खान, देवनारायण दांगी, राधेश्याम दांगी,रामगोपाल दांगी,ओंकारलाल मंडलोई, आजाद झावा आदि जनप्रतिनिधि एंव कर्मचारी उपस्थित रहे।