शाजापुर जिले के ग्राम पनवाड़ी में हुए विवाद को लेकर मंगलवार को बंजारा समाज के समाजजन बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय आएं और पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। बंजारा समाज के लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। साथ ही शिकायती पत्र भी सौंपा।
एसपी को दिए शिकायती आवेदन में बताया पाटीदार समाज के लोगों ने हमें मंदिर में दर्शन करने से रोका और उसके बाद विवाद किया।
विवाद में उनके द्वारा गोलीबारी की गई और हमारे वाहनों में आग लगाकर उन्हें जला दिया।
पुलिस ने वाहन जलाने और गोलीबारी की आरोपियों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया। हमारे समाज के लोगों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए। पुलिस पाटीदार समाज के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। पुलिस राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही। एसपी ने समाजजनों को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।