सन् 1998 से आज तक लगातार लोक संगीत की परंपरा को जीवित रखने वाले मगराना के लोक कलाकार श्री प्रेम सिंह दिपालपुरिया व उनके साथी आज दिनांक 17 अक्टूबर सुबह 10:30 बजे डी.डी एम.पी. चैनल पर उनके गाये हुए कबीर भजन मीरा बाई व लोकगीत का प्रसारण आप सुन व देख सकते हैं दिपालपुरिया एवं साथियों ने सन् 2000 में खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया था
दिनांक 17 अक्टूबर सुबह 10:30 बजे डी.डी एम.पी. चैनल पर
ऐसे ही आकाशवाणी इंदौर पर सन् 2009 में पहली बार एक युवा कलाकार के रूप में अनुमोदित हुए और अपने प्रस्तुति निरंतर देते आ रहे हैं सन् 2014 में आकाशवाणी इंदौर द्वारा भेजी गई रिकॉर्डिंग टेप भोपाल से बी. हाई. ग्रेड़ की डिग्री प्राप्त की लोक संगीत में वही दिनांक 12 दिसंबर सन् 2022 को आकाशवाणी महानिर्देशालय नई दिल्ली के केंद्रीय स्वर परीक्षण बोर्ड ने लोक संगीत में ‘ए’ ग्रेड़ प्रदान की जो की आकाशवाणी मालवा हाउस इंदौर की स्थापना दिवस सन् 1954 से आज दिनांक 12/12/2022 तक किसी भी कलाकार ने ‘ए’ ग्रेड़ नहीं।
हासिल की हमारा राजगढ़ गौरवावित कर संस्कृति विभाग में भी कहीं प्रोग्राम किया श्री प्रेमसिंह दिपालपुरिया एक गरीब परिवार से आते हैं इनको अभी तक सामाजिक तौर से व राज्य शासन की ओर से व प्रशासन की ओर से कोई सहयोग व आर्थिक सहायता नहीं मिली है यहां अपने खरे पसीने की महेनत से जो भी कलाकारी हासिल किया है।
अपने साथी कलाकारों के सहयोग व मिलझुल कर किया हैप्रस्तुति के साथी कलाकार 1 मुख्य लोकगायक श्री प्रेम सिंह दिपालपुरिया2 सहा.गायक एवं तंबूरावादक मोहन सिंह दिपालपुरिया 3 वायलेन पर अंतरराष्ट्रीय वायलेन वादक श्री देवनारायण जी सरोलिया4 ढोलक पर श्री सचिन मागोरिया5 ढिमकी पर पंकज जी चौहान6 करताल पर कृष्ण मोहन दिपालपुरिया7 मंजीरा पर अजय मालवीय एवं हरिओम मालवीय इन सभी साथी कलाकार द्वारा दिनांक 14 दिसंबर दूरदर्शन श्यामला हिल्स भोपाल में रिकॉर्डिंग प्रोग्राम के प्रोड्यूसर श्री जयंत श्री वास्तव कार्यक्रम प्रमुखव सहायक गोपाल जी मंडलोई द्वारा कार्यक्रम की रुप रेखा को तैयार की 1998 से आज तक लोक संगीत की विधा में निरंतर प्रयास करते हुए।