जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 27.12.2024/28.12.2024 की रात्रि में रात्रि चेकिंग अधिकारी/ क्षेत्राधिकारी
अपराध जितेन्द्र सिंह कालरा द्वारा थाना सेवरही,थाना तमकुहीराज तथा थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत रात्रि ड्यूटी मे लगे सभी पुलिसकर्मियों को चेक किया गया। चेकिंग अधिकारी द्वारा थाना सेवरही क्षेत्र में संचालित पीआरवी वाहन 2523 तथा थाना तमकुहीराज क्षेत्र के पीआरवी वाहन 4492 का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पीआरवी वाहन के पुलिसकर्मी सतर्क व रूट चार्ट के मुताबिक पाये गये, रात्रि चेकिंग अधिकारी द्वारा वाहनों के लाईट, हुटर व पीए सिस्टम को चेक करते हुए दृश्यता बढाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। चेकिंग अधिकारी द्वारा थाना सेवरही क्षेत्रान्तर्गत में थाना कार्यालय, बभनौली बाजार,
बनरहा मोड़, मालगोदाम तिराहा, सर्राफा मार्केट, ईगल मोबाइल आदि स्थानों को एवं थाना तमकुहीराज क्षेत्रान्तर्गत थाना कार्यालय, सब्जी मण्डी पिकेट, तरया मोड़, ईगल मोबाइल आदि स्थानों तथा थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत थाना कार्यालय, पटहेरिया चौराहा, लबनिया पिकेट
, बनबीरा पिकेट, मैनी बाजार, रगड़गंज बाजार ईगल मोबाइल-2 आदि स्थानों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान सभी कर्मचारीगण अपने अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद व सर्तक पाये गये। पिकेट पर उपस्थित कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु हिदायत दिया गया।
यह भी पढ़ें – SBI PO Recruitment 2025 Notification Out :Know official website, age limit,how to apply (best tip)