कुशल जैन तहसील पत्रकार जिला भिंड मालनपुर-
मालनपुर में स्थित गेल इंडिया कंपनी द्वारा आज जिला प्रशासन और पारस्परिक सहायता के सहयोग से मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया|
इस कार्यक्रम के माध्यम से गेल इंडिया कंपनी द्वारा या बताने का प्रयास किया गया कि वह आग लगने पर किस प्रकार से आग पर काबू पाने में सफल होते हैं|कंपनी प्रबंधन द्वारा लेवल1, लेवल 2 और लेवल 3 को विस्तार रूप से सभी अतिथियों व सदस्यगण व पत्रकार बंधुओ को समझाया गया
एवं फायर टीम की मदद से कंपनी द्वारा मॉक ड्रिल के माध्यम से विस्तार में सारे लेवल को सभी के समक्ष पेश किया गया|कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे अतुल चंद सिन्हा जी अपर कलेक्टर, पराग जैन जी एसडीएम गोहद, संजय कोचर जी एसडीओपी गोहद, सतीश चतुर्वेदी जी थाना प्रभारी फायर स्टेशन
मालनपुर, यशवंत राठोर जी सीएमओ नगर परिषद मालनपुर, बलवंत यादव जी उप निरीक्षक थाना मालनपुर, सीपी झा जी जनरल मैनेजर गेल इंडिया लिमिटेड, महेश चंद जी डीजीएम गेल इंडिया लिमिटेड, रतीश शंकर चौधरी जी सीनियर मैनेजर गेल इंडिया लिमिटेड, प्रशांत राठोर जी फायर एंड सेफ्टी डीजीएम
गेल इंडिया लिमिटेड, वरिष्ठ पत्रकार परमल तोमर जी, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र शर्मा जी, वरिष्ठ पत्रकार अमरेंद्र सिंह जी, वरिष्ठ पत्रकार कुशल जैन जी, युवा पत्रकार राकेश कोली जी साथ ही और भी अन्य कंपनियों से आए अधिकारीगण आदि कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे|