के फाइनल मैच में आमने-सामने9 मार्च को खेला जाना है फाइनल मैच
कुशल जैन तहसील पत्रकार जिला भिंड
आज सूर्या रोशनी लिमिटेड कंपनी के मैदान में सूर्या रोशनी लिमिटेड क्रिकेट टीम ने जेके टायर की टीम को सेमी फाइनल में हराकर फाइनल में पहुंच गई|पहले बैटिंग करते हुए जेके टायर कंपनी की टीम ने सूर्या रोशनी लिमिटेड कंपनी को 142 रन का लक्ष्य बनाने के लिए दिया
जिसको सूर्या रोशनी लिमिटेड की टीम ने हासील कर लिया और विजई हुई और फाइनल में अपनी जगह पक्की की|सूर्या रोशनी लिमिटेड कंपनी की टीम से कप्तान भानू ने बहुत ही शानदार पारी खेली और 54 रन बनाकर कर नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई|
दूसरी तरफ क्रॉम्पटन कंपनी के मैदान में मोंडलेज इंटरनेशनल की टीम द्वारा तेवा प्राइवेट लिमिटेड टीम को 175 रन का लक्ष्य दिया गया जिसको बनाने में तेवा प्राइवेट कंपनी असफल रही और मोंडलेज इंटरनेशनल कंपनी विजय रही|
आगामी फाइनल मैच 9 मार्च को सूर्या रोशनी लिमिटेड कंपनी और मोंडलेज इंटरनेशनल कंपनी के बीच सूर्या रोशनी लिमिटेड कंपनी के मैदान में खेला जाना है|मैच के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे सूर्या रोशनी
लिमिटेड कंपनी के जेनरल मेनेजर मुकुल चतुर्वेदी जी, कंपनी के लीगल एडवाइजर संजय कुशवाहा जी,संजय शर्मा जी और पत्रकार बंधू भी मैच का आनंद लेने पहुंचे|