कुशल जैन तहसील पत्रकार जिला भिंड मालनपुर
मालनपुर में स्थित तिलोरी के नजदीक झुग्गी झोपड़ियां में रह रही महिलाओं को भाजपा की महिला मोर्चा की जिला मंत्री सरोज जैन ने अपने साथी मालनपुर मंडल महिला मोर्चा
अध्यक्ष सोना जैन के साथ मिलकर सभी महिलाओं को कंबल बांटे|महिला मोर्चा जिला मंत्री सरोज जैन ने अपने वक्तव्य में कहा मुझे समाज सेवा करने में बड़ा आनंद आता है लोगों की मदद कर कर मुझे एक अलग ही खुशी मिलती है और मेरे से जितना हो सकता है मैं समाज सेवा आजीवन करती रहूंगी|
मालनपुर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोना जैन ने भी अपने वक्तव्य में कहा सेवा भाव करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए और जितनी हो सके जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ मदद करनी चाहिए|कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान संगीता, सोनम आदि महिलाएं साथ में उपस्थित रही|