निमरानी औद्योगिक क्षेत्र में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना है बलाई समाज के व्यक्ति आदित्य रोकड़े ( चिकु ) को कुछ लोगों द्वारा चोरी की आशंका से बेरहमी से पीटा
कबीर मिशन समाचार खरगोन से विशाल भमोरिया की रिपोर्ट
बलाई समाज के व्यक्ति आदित्य रोकड़े ( चिकु ) को कुछ लोगों द्वारा बेरहमी से पीटा
4 दिन बाद मामले ने तुल पकड़ा
कसरावद/ निमरानी। औद्योगिक क्षेत्र नर्मदा फुडस निमरानी में विगत 4 दिन पहले बुधवार की रात में आदित्य (चीकू) रोकड़े जो डोल बजाकर परिवार का पालन पोषण करता था। युवक को इतनी बेरहमी से पीटा गया जिसकी जितनी निदा करे उतनी कम है।
मानव अधिकार दिल्ली के एमडी चौबे जी को घटना की जानकारी मिली तो एमडी चौबे शनिवार को चीकू रोकड़े के परिवार से मिलने निमरानी पहुंचे।
तथा मंडी प्रांगण में युवाओं में जोश भरा और बताया कि पुलिस प्रशासन जनता की सेवक हैं, जनता को पुलिस से डरने की आवश्यकता नहीं है। तथा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वायरल वीडियो में 2 पुलिस जवान की उपस्थिति में इतनी बड़ी घटना हो गई हैं और प्रशासन ने उन पुलिस वालो पर कोई कारवाही नही की गई हैं। एमडी चौबे ने प्रशासन से 2 पुलिस वालो पर शख्त कारवाही एवं निलंबित किया जाए।
एमडी चौबे ने आगे बताया कि कंपनी के आस पास इतनी बड़ी घटना हो गई है और इतनी बेरहमी से मारने का अधिकार इन गुंडों को किसने अधिकार दिया है, इसकी जांच होनी चाहिए।
एमडी चौबे ने उक्त मामले में एसपी साहब और आईजी साहब से कारवाही की मांग की गई।