उज्जैन मध्यप्रदेश

विकास होने से बहुत कुछ बदलाव आया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने 4 करोड़ 54 लाख रु. से अधिक की राशि के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया

उज्जैन । उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में निरन्तर विकास के कार्य हुए हैं और लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं और आगे भी होंगे। विकास होने से क्षेत्र में बहुत कुछ बदलाव आया है। ग्रामीणों को जहां एक ओर आवागमन में सुविधा हुई है, वहीं गांवों की और शहर के वार्डों की दशा एवं दिशा दोनों में बदलाव आया है। विकास का कारवां निरन्तर चलता रहेगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस आशय की जानकारी क्षेत्र में चार करोड़ 54 लाख रुपये से अधिक की राशि के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण के अवसर पर दी।

,


उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुरूवार 5 अक्टूबर को प्रात: विष्णुपुरा सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें सत्यम अपार्टमेंट की गली में नाली एवं सीसी रोड, प्रकाश नगर में नाली निर्माण, सिंधी कॉलोनी की दो गलियों में सड़क निर्माण, सिंधी कॉलोनी एवं प्रकाश नगर में नलकूप खनन, माधव क्लब में पेयजल पाईप लाइन, विष्णुपुरा एवं विवेकानन्द कॉलोनी में स्थित कुओं की साफ-सफाई एवं रिपेयरिंग कार्य, वार्ड-37 में स्ट्रीट लाईट के नवीन पोल, नाले पर पुलिया निर्माण आदि के कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, पार्षद श्री सुरेन्द्र मेहर, सर्वश्री जयप्रकाश जूनवाल, राजकुमार वंशीवाल, दीपक बेलानी, घनश्याम, धीरेन्द्र आदि उपस्थित थे।

,


इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने चिन्तामन गणेश मन्दिर के समीप 11 लाख 64 हजार रुपये की लागत से नवीन शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री शोभाराम मालवीय, सर्वश्री करण सिंह पटेल, रमेशचन्द्र शर्मा, अन्तर सिंह ठाकुर, जगदीश सिलोदिया, चिन्तामन जवासिया की सरपंच कु.लक्षिका डागर आदि उपस्थित थे। तत्पश्चात उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने ग्राम पंचायत लेकोड़ा में विद्यालय परिसर में सामुदायिक शौचालय, अजा बस्ती में सामुदायिक भवन, तेजाजी प्रांगण में पेवर ब्लॉक, मुरारी जगन्नाथ के घर से बद्री मुकाती के घर तक सीसी रोड, नवीन शान्तिधाम, शोकसभा, बाउंड्री वाल तथा स्ट्रीट लाईट कार्यों का लोकार्पण किया। इसी तरह लेकोड़ा ग्राम में स्कूल के सामने सीसी रोड एवं पेवर ब्लॉक, सामुदायिक भवन के सामने टीन शेड, तेजाजी प्रांगण में ओपन जिम, पुराने गोदाम से अंबे माताजी की ओर सीसी रोड, राधेश्याम की दुकान से चिन्तामन जागीरदार के मकान की ओर सीसी रोड, कृष्ण मन्दिर से हीरा के मकान तक सीसी रोड, रामलाल फौजी के मकान से कैलाश सालग्राम के मकान तक सीसी रोड, छोटी धर्मशाला भवन एवं टीनशेड एवं पेवर ब्लॉक, छोटी धर्मशाला के पास नाला निर्माण तथा लोकेश्वर मन्दिर से अनिल कुवाल के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री ने श्री महेश एवं कमल आदि को मकान के पट्टे वितरित किये। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री शोभाराम मालवीय, सर्वश्री रविशंकर वर्मा, करण पटेल, बाबूलाल तिवारी, अनिल वर्मा आदि उपस्थित थे।
इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्राम गोंदिया में सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर भूस्वामी अधिकार पत्र ग्रामीणों को वितरित किये। इसी तरह ग्राम जरखोदा में सीसी रोड, खेत्याखेड़ी रोड के नाले पर पुलिया निर्माण एवं नाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर मुख्यमंत्री भू-आवास योजना के पट्टे वितरित किये।

,


उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने नवीन कोर्ट के मुख्य द्वार से एमआर-10 (विक्रम नगर स्टेशन रोड) तक टूलेन रोड का भूमिपूजन किया। उक्त रोड एक करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित होगी। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक यादव, सचिव श्री प्रकाश चौबे तथा अन्य अभिभाषकगण, परेश कुलकर्णी, जिला पंचायत सदस्य श्री शोभाराम मालवीय, लोनिवि के एसडीओ आदि उपस्थित थे।

About The Author

Related posts