उत्तरप्रदेश

कुशीनगर में सर्वहितकारी प्रेस क्लब संगठन का बैठक किया गया।

रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर,

बुद्धिजीवी पत्रकार, अधिवक्ता हितों की रक्षा के साथ समाजसेवा राष्ट्रसेवा सर्वहितकारी परिवार का मुख्य उद्देश्य – घनश्याम प्रसाद

कुशीनगर। सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महा संगठन वुद्धिजीवी पत्रकार, अधिवक्ता हितों की रक्षा के साथ समाजसेवा राष्ट्रसेवा सर्वहितकारी परिवार का मुख्य उद्देश्य है संगठन पत्रकार, अधिवक्ता, महिला सशक्तिकरण, वाव विकास, यूवा संरक्षण, समाज का सहयोग करने के लिए अस्तित्व मे आया है सर्वहितकारी परिवार एकदिन देश का अव्वल संगठन बनकर रहेगा।

उक्त उद्गार सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महा संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री घनश्याम प्रसाद ने कुशीनगर स्थित होटल पथिक निवास मे आयोजित सर्वहितकारी शिष्टाचार मीटिंग के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा संगठन पत्रकार साथियों के हितों की रक्षा और अधिवक्ता साथियों के हितों के लिए काम करता है समाजसेवा के समाज से उत्साही यूवा वर्ग को प्रोत्साहित करता है महिला सशक्तिकरण के लिए महिला शक्तियों का सहयोग करता है।

संगठन मे यूवा वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी काम कर रहा है सर्वहितकारी परिवार देश का एकमात्र ऐसा राष्ट्रीय महा संगठन है जो सर्वहितकारी अवधारणा को फलीभूत कर रहा है संगठन सभी वैधानिक प्रक्रिया से आच्छादित हो चुका है संगठन मे समर्पित साथियों को पदोन्नति देकर उच्च पदों पर आसीन करेगा संगठन केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों के जनकल्याणकारी योजनाओं मे पूर्ण सहभागिता करते हुए राष्ट्र की उन्नति मे भी अहम भूमिका निभायेगा! सर्वहितकारी शिष्टाचार मीटिंग का आयोजन कुशीनगर कार्यक्रम आयोजक मडल ने किया था।

मुख्य अतिथि संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद रहे विशिष्ट अतिथि के रुप मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनिन्दर कुमार, सर्वहितकारी प्रेस क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश सचिव मस्तराज शर्मा, सर्वहितकारी प्रेस क्लब कुशीनगर के यशस्वी जिलाध्यक्ष पं0 राम अधार द्विवेदी,जिला समन्यवक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव तहसील अध्यक्ष हाटा अकबर अली, तहसील उपाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, तहसील सदस्य इम्तेयाज शेख, ब्लॉक अध्यक्ष दुदही मनोज गुप्ता रामकलप सैनी, आयोजक मंडल के जिला सचिव ब्रजभूषण सिंह, रामपुर कारखाना के ब्लॉक सदस्य संजय दूबे, शिशु कुमार सहित तमाम सदस्य और पदाधिकारी शामिल रहे!

About The Author

Related posts