कुशल जैन तहसील पत्रकार जिला भिंड मालनपुर-
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में व गोहद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में सुरक्षा व्यवस्था बनाने थानों में गणमान्य नागरिकों, व्यापारी और आमजनों के साथ बैठकें की जा रही हैं जिसमें पुलिस आम जनों से सुझाव ले रही है l
इसी क्रम में मंगलवार को मालनपुर थाना परिसर में पुलिस प्रशासन ने संयुक्त बैठक आयोजित की जिसमें गोहद अनविभागीय अधिकारी राजस्व पराग जैन एवं गोहद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौरभ कुमार मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी और क्षेत्र के कारखाना प्रबंधन आमजन व्यापारी गण
मौजूद रहेl अधिकारियों ने क्षेत्र में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन एवं आम जनों से खुलकर चर्चा की और सुझाव लिए अधिकारियों ने फैक्ट्री प्रबंधनों से कहा कि आप कारखाने के सामने
और चिन्हित स्थानों पर कैमरे लगाए और बंद फैक्ट्री में भी कैमरे लगाए और अपने सुरक्षा कर्मियों को भी सुरक्षा की दृष्टि से सजग और सावधान रहने के लिए कहें पुलिस हर संभव आपके साथ खड़ी है lअधिकारियों के निर्देशन में
बैठक आयोजित की गई है जिसमें किसी को भी कोई समस्या है तो खुलकर बताएं कहीं भी कोई अपराध घटित होता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें पुलिस हर संभव आपके साथ खड़ी हैl सूचना के उपरांत कुछ ही देर में पुलिस की सेवा आप तक पहुंच जाएगीl
अधिकारियों ने फैक्ट्री प्रबंधनों से कहा कि कारखाने में कार्यरत सभी श्रमिकों का थाने से चरित्र सत्यापित कराए और कर्मचारियों की जानकारी दें lइस पर सभी फैक्ट्री प्रबंधनों ने पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया इस बीच ग्वालियर पॉली पाइप के वरिष्ठ प्रबंधक एवं समाजसेवी विष्णु दत्त शर्मा ने भी अधिकारियों को
अपने सुझाव दिए l इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता मेहताब सिंह गुर्जर,अमित शर्मा प्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र, जितेंद्र नागवानी सचिव मालनपुर उद्योग संघ, प्रशांत अपयंत्री नगर परिषद, मुकुल राय सूर्या स्टील पाइप, राकेश तिवारी एसआरएफ, अभिषेक पांडे नोवा, संजय सिंह कुशवाह सूर्य रोशनी, अजय प्रताप सिंह चौहान मोंटेज, योगेश
चौहान सुप्रीम, हामिद अली गोदरेज , मनोज मिश्रा बद्री विशाल, जयप्रकाश पांडेय टेवा, टीपी सिंह विक्रम मूलन, भाजपा नेता रॉकी जैन ,पार्षद अनिल शर्मा, अमरेंद्र सिंह पत्रकार, राकेश पत्रकार, कुशल जैन पत्रकार तथा और भी अन्य पत्रकारगण के साथ नगर के गणमान्य नागरिक मौके पर मौजूद रहे|
यह भी पढ़ें – Sarkari Job January 2025: Know about the Best (12) vacancies of January 2025। हर महीने इतनी मिलेगी सैलरी।