दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी को उनकी जयंती पर श्रृद्वांजलि अर्पित करने के लिए 2 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी प्रस्तावना के रूप में प्रदेश के सभी ग्रामों में सरकार और जनभागीदारी से स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसी संबध में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट में स्वच्छता ही सेवा अभियान पर बैठक संपन्न हुई।बैठक में संदीप माकिन ने उपस्थित अधिकारियों केा अभियान में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के संबंध में निर्देश दिए। माकिन ने कहा कि अभियान अंतर्गत स्वच्छता लक्षित इकाईयों का समय सीमा में परिवर्तन एक मुख्य गतिविधि के रूप में शामिल किया जाएगा तथा इन स्वच्छता के मानको के अनुरूप परिवर्तित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सबसे पहले स्वच्छता लक्षित ईकाइयों को चिन्हांकित किया जाए तथा उन्हें विकसित किया जाए। वहां सेल्फी पाॅइट बनाए जाए, जो आकर्षण का केन्द्र बने।
स्वच्छता लक्षित इकाईयों की एसएचएस-2024 पोर्टल पर मौपिंग 15 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि जिनकी संगठनों और पीएसयू को सीटीयू साइटों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। साथ ही स्वयं सेवकों के लिए सुरक्षा गियर प्राथमिक चिकित्सा किट, पीपीई किट और पीने का पानी उपलब्ध कराया जाए। समस्त सीटीयू साइट्स को अनिवार्यता 1 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता के मानक के अनुरूप स्वच्छ साइटस में परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हम स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वी वर्षगांठ भी मना रहे है। इस उपलब्धि का सम्मान करने के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान 14 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम के साथ 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह के साथ मनाया जाएगा। संदीप माकिन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान में सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जाए तथा निवारक स्वास्थ्य देखभाल उपचार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक जनभागीदारी के साथ श्रमदान कराया जाए।
जागरूकता बढ़ाने और शपथ प्रतियोगिताएं वाॅकयान, वृक्षारोपण अभियान आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भागीदारी आदि जेसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भागीदारी को बढावा दिया जाए।संदीप माकिन ने बताया कि सफाई मित्रों को उक्त अभियान के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही सफाई मित्रों को स्वास्थ्य संबधी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। एसएचएस 2024 के दौरान सभी गतिविधियों केा एचएसएच 2024 के लिए निर्मित किए गए आईटी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में एसबीएम अंतर्गत गठित प्रशिक्षण प्रबंधन इकाई के 6-6 सदस्यों द्वारा ब्लाॅक के प्रशिक्षण प्रबंधन ईकाई के 6-6 सदस्यों का उन्मुखीकरण अभियान प्रारंभ होने से पहले कराया जाना सुनिश्चित करें।
संदीप माकिन ने बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त गतिविधियों की रूपरेखा समय सीमा में बना ली जाए। सार्वजनिक शौचालय, हाइवे के आसपास की साफ-सफाई, फब्बारे, शासकीय भवनों की सफाई, आंगनवाड़ी की रंगाई-पुताई का कार्य गंभीरता से लिया जाए। संदीप माकिन ने अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान जनभागीदारी का बड़ा महत्व है। इस विंदु को ध्यान में रखकर इस अभियान को सफल बनाए,उक्त बैठक में माकिन ने अभियान का नोडल अधिकारी धनंजय मिश्रा केा बनाया है।lबैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, पीआरओ, जिला शिक्षा अधिकारी सहित समस्त अधिकारीगण उपिस्थत रहे।