जोबना चर्चा का विषय जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी विचित्र बालक का हुआ जन्म, लोगों की भीड़ उमड़ी
संडीला (हरदोई)। एक नर्सिंग होम में जनमे विचित्र बालक को देखने के लिएलोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोथांवा कस्बे में स्थित एकनर्सिंग होम में ग्राम कमलापुर निवासी रघुवीर राठौर की पत्नी मालती प्रसवहेतु भर्ती थीं। उन्होंनें एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया। बालक की आकृतिशेर जैसी थी, उसका वनज काफी अधिक था, बाल लंबे थे।
हालांकि इस बालक कि तत्काल मौत हो गयी। इस विचित्र बालक के जन्म की खबर जैसे ही फैली बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। तमाम तरह की चर्चाएं इस दौरान चलती रही।