इंदौर: विजयनगर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहां एक महिला थाने पहुंची और जमकर हंगामा किया। महिला एक आरोपी को छुड़ाने के लिए थाने आई थी, लेकिन पुलिस के अनुसार महिला नशे में थी जिस कारण उसने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की और माहौल तनावपूर्ण कर दिया।
क्या है पूरा मामला?सूत्रों के मुताबिक, आरोपी को किसी आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर विजयनगर थाने लाया गया था। जब इसकी जानकारी आरोपी की परिचित महिला को मिली, तो वह उसे छुड़ाने के लिए थाने पहुंची और थाने पहुंचते ही उसने पुलिसकर्मियों से बहस शुरू कर दी।
थाने में किया जमकर हंगामाप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ने न सिर्फ पुलिसकर्मियों पर दबाव बनाने की कोशिश की, बल्कि अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने महिला को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वह थाने में ही हंगामा करने लगी।