विदिशा से – कबीर मिशन समाचार पत्र जिला ब्यूरो चीफ महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट।
कलेक्टर श्री सिंह ने शमशाबाद तहसील क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण किया..कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह
आज शुक्रवार को शमशाबाद तहसील क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण कर क्रियान्वित निर्माण कार्यों, योजनाओं व कार्यक्रमों की अघतन स्थितियों का जायजा लिया है। कलेक्टर श्री सिंह के भ्रमण दौरान अनुपस्थित रहे दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने नटेरन के महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी राजेश जैन को निलंबन की कार्यवाही का प्रस्ताव प्रेषित करने तथा सर्व शिक्षा अभियान के उपयंत्री (संविदा) आशीष जैन की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए हैं