मध्यप्रदेश

आदर्श भिलाला समाज करेंगी समाज के प्रतिभाशाली लड़के – लड़कियों का सम्मान

कबीर मिशन समाचार !पचोर/राजगढ़,

देवेंद्र सिंह भिलाला,

आदर्श भिलाला समाज का सम्मान समारोह उज्जैन में (दिनांक- 04/09/2022) कैलेंडर वर्ष 2022 मैं समाज के होनहार प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को जिन्होंने 10वी एवं 12वी मैं 70% या उसके अधिक अंक प्राप्त किए एवं साथी ही इस वर्ष 2022 स्थानीय चुनाव में समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों जैसे सरपंच, पार्षद, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्षयों का भी समिति द्वारा इन सभी का भी सम्मान किया जावेगा l

आयोजक समिति के सदस्य आनंदीलाल दालोदिया ने पत्रकार वार्ता में बताया कि भिलाला समाज उन्नयन समिति द्वारा पिछले 3 वर्षों से यहां सम्मान समारोह कार्यक्रम निरंतर करते आ रही है, ओर इस वर्ष चतुर्थ सम्मान समारोह का यह कार्यक्रम है lछात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन तथा साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में चाइनीत अधिकारियों द्वारा कैरियर मार्गदर्शन भी दिया जाएगा lजो समाज के छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण में अहम योगदान साबित होगा l

About The Author

Related posts