मध्यप्रदेश

गरोठ पुलिस द्वारा कोटा राजस्थान के लुट , नकबजनी चोरी , बलवा , दंगा , अवैध हथियार , अवैध मादक पदार्थ तस्करी व हत्या के प्रयास मे फरार चल रहै 5000 रू के इनामी आरोपीयो को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी

कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर

गरोठ पुलिस द्वारा कोटा राजस्थान के लुट , नकबजनी चोरी , बलवा , दंगा , अवैध हथियार , अवैध मादक पदार्थ तस्करी व हत्या के प्रयास मे फरार चल रहै 5000 रू के इनामी आरोपीयो को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कबीर मिशन समाचार सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर करते धर दबोचा–! गरोठ– अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं सुश्री निकिता सिँह , एस.डी.ओ.पी. सीतामऊ/गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत निरीक्षक बी. एस. गौरे थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन में दो तस्करो को अवेध मादक पदार्थ की तस्करी करते किया गिरफ्तार ।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.07.22 को उप निरीक्षक नितिन कुमावत को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि गरोठ रेल्वे स्टेशन के बाहर तस्कर अवेध मादक पदार्थ पावर एलपराजोलम लेकर रेल्वे स्टेशन के बाहर खडे है , मुखबीर द्वारा दी गई सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए निरीक्षक बी. एस. गौरे थाना प्रभारी गरोठ के निर्देशन में एक टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताई गई सूचना के अनुसार तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु टीम रवाना की गयी जो रेल्वे स्टेशन के पास हनुमंतिया रोड पर एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसको घेरा बंदी कर नाम पता पुछते अपना नाम तोफीक उद्दीन उर्फ ढक्कन पिता अब्दुल हमीदउर्फ मुन्ना नि0 केथुलीपोल थाना के पीछे , कोटा राजस्थान का होना बताया तोफीक की तलाशी लेते उसके कब्जे से अवेध मादक पदार्थ पावर एलपराजोलम 120 ग्राम व अफीम 100 ग्राम जप्त की गई आरोपी तोफीक द्वारा उक्त मादक पदार्थ अपने दोस्त राम उर्फ अमन व्यास पिता रवि व्यास नि0 कृष्ण मुरारी दुध डेरी वाली गली, थाना केथुलीपोल जिला कोटा राजस्थान के साथ मिलकर खरीदना बताया जो दोनो आरोपीयो को विधिवत गिरफ्तार कर बाद वापसी पर आरोपीयो के विरुध्द थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 324/22 धारा 8/18 ,22,29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

तथा आरोपीयो से अवेध मादक पदार्थ स्त्रोत के संबध मे पुछताछ की जाकर आरोपीयो की अपराधिक जानकारी के संबध मे पुछताछ करते बताया कि आरोपी तोफीक उर्फ ढक्कन उर्फ भेय्या राज्थान राज्य का हिस्ट्रीशीटर/ हार्ड कोर अपराधी है जिस पर चोरी , लुट , नकबजनी , हत्या का प्रयास , मारपीट, बलवा , अवैध हथियार , अवैध मादक पदार्थ तस्करी के कुल 19 अपराध पंजीबद्ध है व पुलिस द्वारा फरार आरोपी तोफीक की गिरफ्तारी पर 5000 रू इनाम की घोषणा की गई थी एवं आरोपी राम उर्फ अमन व्यास पर हत्या का प्रयास , मारपीट , बलवा , अवैध हथियार के कुल 08 अपराध पंजीबद्ध है।जप्त मश्रुका :- अवेध मादक पदार्थ पावर एलपराजोलम 120 ग्राम की0 100000 रू व अफीम 100 ग्राम की0 30000 रू0 जप्त की गई ।

About The Author

Related posts