आगर-मालवा स्वास्थ

आगर। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हुआ भव्य आयोजन

आगर मालवा। कबीर मिशन समाचार। क्षय रोग कैंसर एवं लकवा तथा छोटी-छोटी अन्य बीमारियां जो बड़ी होकर जानलेवा हो सकती है हमें प्रयास करना चाहिए मच्छरों से बचने का गर्दी वस्तुओं से बचने का हमारा खान-पान इस प्रकार का होना चाहिए जिसमें सभी आवश्यक तत्व समाहित हो साथ ही हमारी दिनचर्या एवं हमारा भोजन में कैलोरी का भी ध्यान रखना चाहिए हमारे स्वास्थ्य विभाग से समय-समय पर जन जागरूकता के रूप में भव्य आयोजन होते हैं

तथा बड़े शहरों से लेकर छोटे से छोटे गांव तक स्वास्थ्य विभाग का हमला आता है और हमें चेतना प्रदान करता है आइए हमें उनकी बातों पर पूरी तरह विश्वास कर कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए तभी यह देश रक्षित सुरक्षित रह सकता है। यही हमारा सबसे बड़ा धन है।

आज मैं भारत स्काउट एंड गाइड जिला आगर मालवा की ओर से आपका सकल विश्व का आभार प्रकट करते हुए निवेदन करना चाहता हूं कि हम स्वस्थ रहेंगे तो देश भी विकास करेगा।

हमारे बीच हमारे नगर के नागरिक बंधु माताएं बहने तथा छात्र छात्राएं जिन्होंने अपना अमूल्य समय निकाल कर स्वास्थ्य के प्रति गहरी निष्ठा दर्शाई उनका में कोटी शह आभार प्रकट करता हूं जय हिंद

About The Author

Related posts