आगर-मालवा मध्यप्रदेश राजनीति

आगर मालवा- बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी का आगर रेस्ट हाउस में पदाधिकारियों ने किया स्वागत, चुनाव पर की चर्चा

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो के आगर मालवा


आगर – भोपाल से मंदसौर जाने के लिए निकले बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर श्री रमाकांत पीपल एवं प्रदेश प्रभारी श्री रमेश डाबर आगर जिला रेस्ट हाउस में कुछ क्षण रुके। सभी ने बाबा साहेब अंबेडकर जी की फोटो पर माल्यार्पण कर एवं फुल चढ़ाकर और कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का माला पहनाकर किया स्वागत । प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी द्वारा आगर जिले की सुसनेर विधानसभा एवं आगर आरक्षित विधानसभा पर जीत हासिल किया जाए और मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का मुख्यमंत्री बनने का किया वादा, प्रदेश में 25-30 सीट जीतने का भरोसा कार्यकर्ताओं को दिलाया ।

प्रदेश के प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बीजेपी एवं कांग्रेस की जातिवादी मानसिकता के कारण लोग त्रस्त हो चुके हैं,उन्हें बहुजन समाज पार्टी के अलावा कोई और विकल्प नहीं दिखाई दे रहा है, मध्य प्रदेश में जगह-जगह रेप अन्याय, अत्याचार व भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता अब केवल तीसरे मोर्चे की तरफ ध्यान आकर्षित कर रही है उसमें हम अपने दमदारी के साथ में चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं । बहन कुमारी मायावती जी ने भी अबकी बार पूरे जोर देकर मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने का जोश बड़े-बड़े पदाधिकारी में भर दिया है

और उत्तर प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं को मध्य प्रदेश की धरती पर जोर-जोर से काम करने के लिए मैदान में उतार दिया है । उपस्थित जिला प्रभारी एडवोकेट एम एल भैया, जिला प्रभारी अमर सिंह सूर्यवंशी, जिला प्रभारी फूलचंद मालवीय, जिला अध्यक्ष डॉ गंगाराम जोगचंद, विधानसभा अध्यक्ष विक्रम सुर्यवंशी,पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह खांगोरा ,उपाध्यक्ष अमर सिंह राठी ,सकील अहमद पठान जिला सचिव एवं सुसनेर विधानसभा प्रभारी,बसपा आईटी सेल प्रभारी विष्णु जोगचंद,अनीश मेव,लक्ष्मी नारायण सूर्यवंशी, इंजीनियर राजेश कमरिया, पत्रकार संतोष कुमार सोनगरा आदि उपस्थित रहे ।

About The Author

Related posts