जिला स्तरीय स्काउट गाइड बैठक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगर मालवा में संपन्न हुई कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मुख्य आयुक्त का स्काउट सेल्यूट द्वारा संपन्न किया गया और सभी स्काउट मास्टर का परिचय किया गया तत्पश्चात जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती अनुभूति सिंह द्वारा सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया जिला मुख्य आयुक्त सत्यनारायण जी शर्मा द्वारा प्रशिक्षित स्काउट मास्टर की समीक्षा की गई तथा दल को सुचारू रूप से संचालन का आह्वान किया गया|
साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउट मास्टर भेरूलाल ओसारा की की प्रशंसा की गई इसके पश्चात स्काउट मास्टर भेरूलाल ओसारा द्वारा ऑनलाइन यूथ मेंबर श्री पोर्टल पर सदस्य पंजीयन का विस्तृत चर्चा की गई जिसमें भारत स्काउट एवं गाइड पोर्टल पर उन्नति प्रदर्शित हो सके और स्काउट गाइड की प्रगति प्रथम सोपान द्वितीय सोपान तृतीय सोपान राज्य पुरस्कार राष्ट्रपति पुरस्कार अवार्ड प्राप्त कर सके साथी एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रतिबंध के लिए साला सत्र से मुहिम चलाने और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया
श्रीमती सिंह द्वारा दल संचालन का विवरण बच्चों की दक्षता ग्रुप गतिविधि का विवरण स्काउट गाइड की राशि का मत का उपयोग किस प्रकार किया जाए बताया गया जिला सचिव श्री मनोज जी शर्मा द्वारा स्काउट मास्टर के दायित्व से परिचित कराया गया गाइड कविता सोनी द्वारा 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी पालिका अनुभव अन्य स्काउट गाइड के साथ साझा किया गया
राष्ट्रीय गायक स्काउट मास्टर सत्य मंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ अमन द्वारा अपनी रचनात्मक शैली में समस्त स्काउट एवं गाइड को वर्दी का महत्व तथा स्टेप बाय स्टेप प्रशिक्षण प्राप्त कर विश्व लेवल तक अपना नाम स्काउट एवं गाइड के माध्यम से आगे बढ़ा सकते हैं कुलश्रेष्ठ ने बताया सर बेडेन पावेल वर्तमान युग के महान संत हैं जिन्होंने उस जमाने में इतने महत्वपूर्ण संगठन को खड़ा किया वह संगठन विश्व के 216 देशों में अपना वर्चस्व जमाए हुए हैं बंधुओं हम बच्चों को शिक्षण का कार्य तो करवाते ही हैं
साथ ही हमें भारत स्काउट एवं गाइड रेड क्रॉस एनएसएस राष्ट्रीय योजना इको क्लब मॉडल क्लस्टर बाल कैबिनेट प्रार्थना सभा बालसभा गुरु सभा आदि का सहयोग लेकर बच्चों में आध्यात्मिक धार्मिक नैतिक बौद्धिक वैज्ञानिक तथा चहुमुखी उन्नति प्राप्त हो सके इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों को जोड़कर सप्ताह में दो दिवस 2 घंटे स्काउट एवं गाइड पर योग पर प्रशिक्षित करना चाहिए साथ ही हमें तीन प्रतिज्ञा 9 नियमों को अपने जीवन में अंगीकार कर बाएं हाथ को मिलाकर ह्रदय से हृदय मिलाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ इसे हमको जब राष्ट्र में प्राकृतिक आपदाएं या युद्ध की स्थिति बनती हैं
उस समय अपना तन मन धन समर्पित कर जन-जन की सेवा में लगने का एक उत्कृष्ट अवसर भारत स्काउट गाइड देता है इसी का प्रतिफल है कि हम कारगिल जैसे युद्ध में विजय प्राप्त कर सके इस युद्ध में स्काउट गाइड के साथ-साथ भारत की मात्र शक्तियों का भी महान योगदान रहा अंत में मैं सत्य मंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ अमन देश और दुनिया से यही अर्जी करता हूं की जो आया है
उसका जाना तय है परंतु हम रो-रोकर नहीं जिए हम खुशमिजाज होकर राष्ट्रीय गतिविधियों को जिससे देश का भला हो सके उन्हें पूर्ण करने का दायित्व निभाए जो मेहनत करता है वह छपता है जो चुप बैठता है वह छिप जाता है जो दिखता है वह बिकता है अतः हमें पूर्ण ईमानदारी के साथ हमारे अधिकारियों के निर्देशन में तथा स्काउट एवं गाइड के बाय लार्ज के अनुसार मेहनत अंत में आभार व्यक्त कर राष्ट्रगान का सामूहिक गायन कर समापन किया गया