आगर मालवा। कबीर मिशन समाचार
आगर जिले की ग्राम पंचायत बटावदा में अनारक्षित सीट पर सर्व सम्मति से गांव शिक्षित व्यक्ति और पेशे से वकील एड. गोविन्द लिम्बावत को निर्विरोध उपसरपंच चुना गया है। प्रदेश में पंचायत चुनावों के बाद उपसरपंच बनाने की कवायद शुरू हो गई थी। जिसके अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में उपसरपंच नियुक्त किया गया है।
यह प्रक्रिया ग्राम पंचायत की में वार्ड में चुने हुए मेम्बर में से चुना जाता है। यदि एक से अधिक मेम्बर उपसरपंच का दावेदार होते हैं तो मेम्बर द्वारा वोट डालकर चुना जाता है। वहीं यदि सभी पंचायत के सदस्यों द्वारा सहमति बन जाती हैं तो किसी एक व्यक्ति को निर्विरोध निर्वाचित विजय घोषित कर दिया जाता है। जैसा बटावदा पंचायत में एड. लिम्बावत जी को अपनी पंचायत से बिना किसी आपत्ति व चुनाव प्रक्रिया के सर्वसम्मति से उपसरपंच बनाया है।
एड. गोविन्द लिम्बावत पेशे से वकील हैं और इसके पहले शिक्षक का कार्य भी किया है। समाज व गांव में प्रेम भाव, समता और बंधुत्व के साथ व्यवहार करते हैं। लिम्बावत जी के उपसरपंच नियुक्त होने पर गांव में खुशी का माहौल रहा, सभी ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी।