मुरैना रोजगार स्वास्थ

गाँव में चाट भल्ला बेचने वाले का चाट भल्ला खाने के बाद एक दर्जन बच्चे महिला बीमार परिजन बच्चे व महिलाओं के लेकर पहुँचे स्वास्थ्य केंद्र कैलारस एक महिला को मुरैना किया रेफर

डॉ. एस आर मिश्रा ने बताया कि सभी बीमार बच्चों व महिलाओं में एक जैसे लक्षण ,पेट में दर्द उल्टी दस्त की शिकायत

कबीर मिशन सामाचार/मुरैना,

देवेंन्द्र बड़ेरिया,

मुरैना/कैलारस ! थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चौडेरा एवं कोडैरा में शनिवार 5 से 6 बजे चाट भल्ला खाने से करीब एक दर्जन बच्चे एव महिला बीमार पड़ गए। बच्चों व महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र कैलारस में भर्ती कराया गया। परिजनों की जानकारी के अनुसार बता दें कि चौडेरा कोडैरा में चाट भल्ला बेचने वाला आया था जिससे बच्चों व महिलाओं ने चाट भल्ला लेकर खाया जिसे खाकर बीमार पड़ गए, बीमार होने वाले बच्चों व महिलाओं का इलाज कर रहे स्वास्थ्य केंद्र के। BMO डॉ. एस. आर .मिश्रा ने बताया कि सभी बीमार 8 बच्चों और 4 महिलाओं में लक्षण एक जैसे ही है।

बच्चों ने पेट में दर्द, उल्टी दस्त और चक्कर आने की शिकायत है। उनका उपचार किया जा रहा है। धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार हो रहा है, 11 की स्थिति सामान्य है एक प्रेग्नेंसी महिला को जिला चिकित्सालय मुरैना रेफर किया है आरंभिक तौर पर मामला फूड प्वाइजनिंग का प्रतीत हो रहा है।

जाँच के लिए सैम्पल लिए है इलाज जारी है*एडीएम ने लिया बच्चों का हालचाल*इधर, एडीएम नरोत्तम भार्गव और सिविल सर्जन डॉ. ने बीमार बच्चों का हालचाल लिया। साथ ही बेहतर उपचार को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं मोके पर पहुँचे कैलारस तहसीलदार भरत कुमार एव हॉस्पिटल समस्त स्टाफ ,*एडीएम ने जांच के दिए आदेश*उधर प्रशासनिक महकमे में बात पहुंची तो आनन-फानन में सभी बीमार बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैलारस अस्पताल लाया गया ।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम कोडेरा व चोडेरा पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य जांच करने में जुट गई है फूड प्वाइजनिंग की जानकारी मिलते ही तहसीलदार भरत कुमार एवं मौजा पटवारी राहुल शिवहरे ,डॉ बी एम ओ एस आर मिश्रा अपनी टीम के साथ ग्राम चोडेरा पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना मौके पर अभिभावकों की शिकायत के बाद एडीएम ने मामले को लेकर जांच के आदेश देने की बात कही

बीमार बच्चों व महिलाओं की सूची*1.रिया उम्र 2 1/2 वर्ष पुत्री धीरू जाटव कोडैरा, 2. मोहित उम्र 8 वर्ष पुत्र जितेंद्र जाटव कोडैरा 3. मोनिका उम्र 2 वर्ष पत्नि कल्ला कुशवाह चौडेरा 4.सैंकी उम्र 2 वर्ष पुत्री बीरेंद्र कुशवाह चौडेरा 5. नैना उम्र 4 वर्ष वीरेंद्र कुशवाह चौडेरा 6. सुजाता उम्र 8वर्ष पुत्री रामलखन जाटव कोडैरा7. आशिक उम्र 6 वर्ष पुत्र राम लखन जाटव कोडैरा 8. अनुश उम्र 4 वर्ष पुत्र राम लखन जाटव कोडैरा9. अनीता उम्र 27 वर्ष पत्नी सुनील धाकड़ कोडैरा10. लवली उम्र 19 वर्ष पत्नी कमलसिंह जाटव कोडेरा 11. रवीना उम्र 27 वर्ष पत्नी कल्ला कुशवाह चोडेरा (मुरैना रेफर )12.शीला उम्र 55 वर्ष पत्नी नेकाराम जाटव सिंगरौली

About The Author

Related posts