आगर मालवा मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
आगर-मालवा। 22 नवम्बर/एकीकृत हाई स्कूल पालखेडी़ के कक्षा 9 के छात्र सत्यनारायण सूर्यवंशी ने मार्गदर्षक शिक्षक पारस मंडलोई के मार्गदर्षन में दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्र में निवास करने वाले जनजातीय समूहों को आसानी से उर्जा मिल सकें, इस हेतु छात्र ने माडल तैयार किया। जिसके अंतर्गत छात्र ने ऐसी पवन चक्की का माडल निर्माण किया, जो आने वाले समय में प्रायोगिक रूप से खेतों में या दूरस्थ वनों में निवास करने वाले जनजातीय लोगों के लिये विघुत उत्पादन करेगा। जिसमें बहुत ही सस्ते एवं आसान तरीके से अपनी झोपडी़ या घर में बस्ती में पवन चक्की लगाकर व्यक्ति स्वयं की बिजली उत्पादन कर सिंचाई व प्रकाश तथा अन्य उपयोगी कार्य कर आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को साकार कर सकेंगे।
छात्र की इस उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य कैलाश चन्द्र मालवीय जो स्वयं विद्युत उपभोक्ता है ने बताया कि यह माडल दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत जनजातियों के लिये मिल का पत्थर साबित होगा तथा सस्ता एवं सुलभ भी रहेगा। साथ ही कम खर्च में लोग अपने स्तर पर उर्जा उत्पादन कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे। छात्र की इस उपलब्धि पर उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विज्ञान षिक्षक द्वारा निरंतर किये जा रहे कार्य हेतु बधाई दी। उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार के कार्य निरंतर किये जा रहे है।