आगर-मालवा राजनीति

आगर मालवा- जिले भर में आयोजित हो रही मतदाता जागरूकता गतिविधियां

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा

आगर-मालवा, 14 अक्टूबर/विधानसभा निर्वाचन-2023 के मतदान दिवस 17 नवम्बर को जिले का प्रत्येक मतदाता वोट डालने हेतु अपने मतदान केन्द्र पहुंचे, इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिलेभर में मतदाता जागरूकता गतिविधि आयोजित की जाकर मतदान की तारिख का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

गांव-गांव मतदान तारीख का दीवार लेखन किया जा रहा है तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केन्द्रों पर रांगोली एवं मेंहदी बनाकर महिला मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही नैतिक मतदान की शपथ दिलवाई जा रही है। शनिवार को पडाना, सेमली, लालूखेड़ी, सुसनेर आदि गांवों में मतदाता जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई।

About The Author

Related posts