आखिर कब मिलेगा मजदूरों को आसरा l
दिनांक 11/01/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश पचोर,राजगढ़ जिले के सारंगपुर विधानसभा के पचोर नगर में इंजीनियर सत्येंद्र जाटव किसान, मजदूर, दलित, आदिवासियों की
मांग निरंतर उठाते आ रहे हैं, इसी क्रम में मजदूरों की समस्याओं के लिए जाटव ने नगरी निकाय पचोर में, निकाय का घेराव कर ज्ञापन दिया l उक्त ज्ञापन को सोशल मीडिया पर शेयर करने पर राज्यसभा सांसद पूर्व
मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर मजदूरों की समस्याओं के लीये राज्यसभा सांसद निधि से राशि देकर श्रमिक सेट बनाने का सोशल मीडिया पर आश्वासन दिया l
इंजीनियर सत्येंद्र जाटव ने मीडिया से बात करते हुई कहां की पूर्व मुख्यमंत्री राजा साहब ने पूर्व में भी राज्यसभा सांसद निधि से राशि देने के लिए कहा था लेकिन नगर पालिका पचोर ने कहाँ की श्रमिक सेट निर्माण हम बनाएंगे l
लेकिन ढाई साल होने के बाद भी नहीं बना सके, तो राजा साहब ने सोशल मीडिया ट्विटर फेसबुक के माध्यम से समस्याओं का निराकरण करने के लिए कहां l उनके साथ अनुसूचित जनजाति कॉग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला ने कहां की श्री जाटव लगातार 10-15 सालों से गरीब मजदूर SC, ST, OBC के लीये आवाज़ उठाते आ रहे हैं l
इन्हें भी पढ़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip