उत्तर प्रदेश में सरकार रही समाजवादी पार्टी ने भी मप्र में अपने उम्मीदवारों को खड़ा कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के 9 विधानसभा पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं।
विधानसभा चुनाव 2018 में भी अखिलेश यादव की पार्टी से एक विधायक निकाल कर विधानसभा में भेजा था। इस बार फिर मप्र में विधायक निकालने की फिराक में दिखाई दे रही है पार्टी। वैसे मप्र में केवल भाजपा और कांग्रेस का अधिक बोलबाला है लेकिन छुटपुट विधायक अन्य दलों से निकल जाते हैं। वहीं दो चार विधायक निर्दलीय भी चुन कर आते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस वर्ष अखिलेश यादव मप्र से कितने विधायक निकालेंगे?
1- निवाड़ी से श्रीमती मीरा दीपक यादव पुर्व विधायक
2- छतरपुर की राजनगर से बृजगोपाल पटेल उर्फ बबलू पटेल
3- दतिया की भांडेर से डी.आर. राहुल अहिरवार रिटायर जिला जज
4- सीधी की धौहानी से विश्वनाथ सिंह मरकाम
5- सिंगरोली कि चितरंगी से श्रवण कुमार सिंह गौड़
6- रीवा कि सिरमौर से लक्ष्मण तिवारी
7- छतरपुर कि बिजावर से डा. मनोज यादव
8- बालाघाट कि कंटगी से महेश सहारे
9- सीधी कि सीधी से रामप्रताप सिंह यादव