कबीर मशीन समाचार
जीरापुर । ललित मालवीय
अखिल भारतीय बलाई महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विष्णु प्रसाद मालवीय का आज जन्मदिन था, बलाई समाज के वरिष्ठ नेता एवं कर्मचारियों ने उनके निवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दी एवं फुलमाला से बड़े धूमधाम से डा. साहब मालवीय का जन्मदिन मनाया, साथ ही आज उन्होंने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को उनके पुण्य तिथि पर फुल माला चढ़ाई और उन्होंने अपने जन्मदिन की यह दास्तान अपने बलाई समाज के साथ मिलकर निभाई।
डॉ विष्णु प्रसाद एक सरल स्वभाव के सहज व्यक्ति हैं उन्होंने अपने समाज को सदैव मिलजुल कर चलने को प्रेरित किया और वो सदैव समाज के हित में अपना योगदान दे रहे। आज समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ उन्होने अपने जन्मदिन के पल बताऐ।
साथ ही आज राम पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश मालवीय ने डॉ विष्णु प्रसाद के निवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देकर फूल माला से स्वागत किया और उनका जन्मदिन बड़े हर् उल्लास के साथ डा मालवीय का जन्मदिन मनाया।
More Stories
अन्नदाता बनेंगे अब उर्जा दाता ,मीरा क्लीन फ्यूल्स लिमिटेड ने गणतंत्र दिवस के दिन 68 प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन, अधिवेशन व अन्य कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बड़वानी जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा कृषक योगेश कारोले को ₹25000 रुपए की नगद राशि एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया