प्रमंडलीय सूड़ी मिलन सह नागरिक अभिनंदन समारोह की सारी तैयारी पूरी
13 नवंबर को है दरभंगा सीएम आर्ट्स कॉलेज के कर्पूरी भवन में है समारोह
विधान परिषद के उपसभापति रामचन्द्र पूर्वे एवं उद्योग मंत्री समीर महासेठ है मुख्य अतिथि
सूड़ी समाज के सभी विधायक एवं विधान पार्षद, चिकित्सक, प्रोफेसर, अधिवक्ता है अतिथि
प्रदीप कुमार नायक
दरभंगा: वैश्य सूड़ी समाज समिति, दरभंगा के बैनर तले 13 नवंबर को होने वाले प्रमंडलीय सूड़ी मिलन सह नागरिक समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। पिछले कई दिनों समिति के प्रमुख पदाधिकारी, सदस्य एवं प्रबुद्ध लोगों के द्वारा समारोह की सफलता को लेकर कार्य किए गए हैं। जो काफी सराहनीय है।
लहेरियासराय स्थित महासेठ धर्मशाला में शुक्रवार को वैश्य सूड़ी समाज समिति के जिलाध्यक्ष सुनील गड़ाई ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 2 नवंबर को कार्यक्रम की सफलता को लेकर निकाली गई रथ यात्रा का समापन 12 नवंबर को मोटरसाइकिल रैली के साथ हो रहा है। 12 नवंबर को दरभंगा शहर से मोटरसाइकिल रैली सुबह 8:00 बजे पोलो मैदान से लहेरियासराय- मिर्जापुर, डब्ल्यू आईटीआई, कादिराबाद, भंडार चौक, कटहलवाड़ी, स्टेशन, दोनार, बेंता , लहेरियासराय, बाकरगंज, महासेठ धर्मशाला में समाप्त होगी।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि समारोह को लेकर दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर के सूड़ी समाज के लोगों के बीच गजब का उत्साह है। हजारों की संख्या में लोगों का समारोह में आने की उम्मीद है। इसके अलावा पूरे बिहार से सूड़ी समाज के जिला अध्यक्ष समाज समारोह में आने की अनुमति दिया है।
इतना ही नहीं सूड़ी समाज के नेपाल के उप प्रधानमंत्री व जनकपुर के मेयर भी आ रहे हैं।
समिति के संस्थापक सदस्य व हायाघाट के पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि दरभंगा में पहली बार सूड़ी समाज का प्रमंडलीय सम्मेलन हो रहा है। जो ऐतिहासिक होगा। समारोह का मुख्य उद्देश्य सूड़ी समाज को अति पिछड़ा में शामिल कराने के लिए जोरदार आंदोलन किया जाएगा। जिसका रणनीति बनाया जाएगा। पूर्व विधायक ने कहा कि वैश्य सूड़ी समाज समिति सर्वहारा समाज के कल्याण हेतु स्कूल, मंदिर धर्मशाला एवं अस्पताल का निर्माण कराया है। हमारा इतिहास गौरवशाली है। सकारात्मक रुप से हम आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सूड़ी समाज सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ेगा।
राजनगर सुडी समाज से जुड़े एवं सामाजिक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले राजेश कुमार पंजियार उर्फ राजू पंजियार, लाल बाबू महतो,किशोरी कापड़ी,संतोष महतो,स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े प्रदीप कुमार नायक एक स्वर में कहते है कि आज सुडी समाज बिखडाव के कगार पर हैं, इसे एक सूत्र में जोड़ने का काम वैश्य सुडी समाज समिति,दरभंगा के द्वारा किया जा रहा हैं, जो एकदम सराहनीय कदम हैं।उन लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों से आग्रह भी किया हैं।
समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद माधव ने कहा कि समारोह में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ एवं विधान परिषद के उपसभापति रामचंद्र पूर्वे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा समाज के मधुबनी से खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद, सीतामढ़ी शिवहर के रेखा देवी, पूर्व विधायक केदार प्रसाद, पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ, कटिहार से पूर्व मंत्री राम प्रकाश महतो, सीतामढ़ी के पूर्व विधान पार्षद बैजनाथ प्रसाद, रोसड़ा के पूर्व चेयरमैन सत्येंद्र नायक, सहित समाज के सभी चिकित्सक डाक्टर,अधिवक्ता, प्रोफेसर, जनप्रतिनिधि एवं आम और खास लोग शामिल हो रहे हैं।
इस मौके पर संरक्षक सत्य नारायण महासेठ, विमल गामी, उमेश गुप्ता, मदनेश्वर मंडल, कोषाध्यक्ष अजय पंजियार, सचिव जयकिशुन राउत, उपाध्यक्ष राजेश पूर्वे, रामनाथ पंजियार, बब्लू पंजियार, राजा राउत, उमेश राउत, मनीष महासेठ, दीपक पंजियार, रमण महतो, प्रदीप मंडल, शंभू महासेठ,रवि पूर्वे, ओम शंकर, मनोज महतो, पिंटू महतो एवं मनोज नायक सहित कई लोग उपस्थित थे।