राजगढ़

ग्राम कुंपा में मनाई अम्बेडकर जयंती, बजाया डीजे

भीम आर्मी एकता मिशन के तत्वावधान में सारंगपुर के ग्राम कुंपा में 14 अप्रैल को भारतरत्न, भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर जी का 131 वां जन्मोत्सव DJ के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के मनाया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत प्रधान श्री अमरसिंह वर्मा, जनस्वास्थ्य रक्षक व सन्त रविदास महापीठ के अध्यक्ष बालूसिंह वर्मा, गौसेवक व भाजपा अजा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष प्रेमसिंह वर्मा, बिरजीपुरा से जनस्वास्थ्य रक्षक रामगोपाल वर्मा, पूर्व सरपंच रामप्रसाद भीलाला मौजूद रहे।

सभी मुख्य अतिथियों ने बाबा साहेब व महात्मा ज्योतिबा फुले को माल्यार्पण कर कैक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी मुख्य अतिथि व वरिष्ठ लोगों का भीम के पदाधिकारियों द्वारा माला द्वारा स्वागत किया गया और सभी मुख्य अतिथियो ने अपने विचार प्रकट किये और बाबा साहेब के संघर्ष व कार्यो को सराहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश वर्मा द्वारा किया गया।

साथ ही भीम आर्मी के सभी पदाधिकारी- सारंगपुर संघटन मंत्री जगदीश वर्मा ,ग्राम अध्यक्ष मनीष वर्मा, सचिव डॉ राजेश वर्मा, मुख्य प्रभारी अमरीश वर्मा, उपाध्यक्ष रामलाल वर्मा, सहसचिव रामकरण वर्मा, कबीर मिशन प्रतिनिधि पंकज वर्मा, रामबाबू वर्मा, अंकित वर्मा, दीपक वर्मा सहित गाँव व पड़ोसी गाँव के लोग, बुजुर्ग, वरिष्ठ व मातृशक्ति उपस्थित रहे। कुंपा से कबीर मिशन प्रतिनिधि पंकज वर्मा की रिपोर्ट

About The Author

Related posts