राजगढ़ – सारंगपुर | सारंगपुर के ग्राम डिगवाड़ में राजपूत समाज के कुछ लोगों ने फिर रोकी दलित कि बारात। परिजनों व मेहमानों के साथ कि मारपीट, महिलाओंं को भी आयी चोट।
कबीर मिशन समाचार। अरूण मालवीय
राजगढ़ – सारंगपुर | दरअसल मामला सारंगपुर थाना क्षेत्र ग्राम डिगवाड का है, जहां दिनांक 19 जनवरी कि शाम को दलित दूल्हे कि बारात राजपूत समाज के लोगों द्वारा रोक दी गई, मारपीट भी कि गई। मौके पर थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय पुलिस बल के साथ उक्त गांव में पहुंचे और शादी का जुलूस निकाला तथा बरात को रवाना किया।
देखा जाए तो आज के समय मे हर तरफ हर पार्टी के नेता समानता समता कि बात करते फिर रहे है। और मंचो से भाषण दे रहे है, देश मे समानता स्थापित कर रहे है। वही दूसरी ओर गाँवों मे आज भी छुआछुत/ जातिवाद के कई उदाहरण देखने को मिल रहे है।
ऐसा ही एक मामला सारंगपुर के ग्राम डिगवाड़ का है जहां दलित दूल्हे नाम दीपक वर्मा के शादी समारोह मे जुलुश के दौरान राजपूत वर्ग ने उनकी बारात रोकी और मारपीट भी कि, यह तक कि महिलाओंं से भी बदसलुकी कि महिलाओंं को भी चोट आयी।
👇👇👇👇 खबरों का अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें ऐप

मामले कि जानकारी भीम आर्मी को लगी भीम आर्मी कार्यकर्ता तुरंत वह पहुंचे तथा प्रशासन को भी बुलाया रात मे भी पुलिस बल तैनात रहा। रात मे ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता पीड़ित के साथ थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई।
More Stories
अन्नदाता बनेंगे अब उर्जा दाता ,मीरा क्लीन फ्यूल्स लिमिटेड ने गणतंत्र दिवस के दिन 68 प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन, अधिवेशन व अन्य कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बड़वानी जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा कृषक योगेश कारोले को ₹25000 रुपए की नगद राशि एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया