उज्जैन 28 दिसम्बर। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये संचालित प्रीमैट्रिक एवं पोस्टमैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति योजना के वर्ष 2023-24 के लिये ऑनलाइन आवेदन करने हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल scholarships.gov.in एक अक्टूबर से प्रारम्भ हो गया है। योजनाओं की पात्रता शर्तें व मार्गदर्शिका राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदनों के करने की समय-सीमा बढ़ाई गई है। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि में संशोधन किया गया है।
,इसमें प्रीमैट्रिक, पोस्टमैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति के आवेदन 31 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्तिम दिनांक के पूर्व समस्त पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों के आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर करवाने हेतु सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त संचालक ने उच्च शिक्षा अधिकारी माधव साइंस कॉलेज, जिला शिक्षा अधिकारी, औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य एवं दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उमावि को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा गया है, जिससे पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों को नियमानुसार छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त हो सके।