उज्जैन मध्यप्रदेश

विभागीय लेखा परीक्षा भोपाल में 25 फरवरी को आयोजित होगी

उज्जैन 28 दिसम्बर। कोष एवं लेखा संचालनालय के निर्देश अनुसार विभागीय लेखा परीक्षा फरवरी-2024 में भोपाल में आयोजित की जायेगी। उक्त लेखा परीक्षा में वे प्रशिक्षणार्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने लेखा प्रशिक्षण शाला उज्जैन में नियमित लेखा प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। नियमानुसार जो प्रशिक्षणार्थी पूर्व में एक बार लेखा परीक्षा में उपस्थित होकर अनुत्तीर्ण हो चुके हैं, उनके लिये उक्त लेखा परीक्षा में उपस्थित होने का द्वितीय अन्तिम अवसर माना जायेगा और जो प्रशिक्षणार्थी एक बार भी लेखा परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए हैं, उनके लिये उक्त लेखा परीक्षा में उपस्थित होने का प्रथम अवसर माना जायेगा।

,

कोष एवं लेखा के संभागीय संयुक्त संचालक ने समस्त कार्यालय प्रमुखों से अनुरोध किया है कि यदि आपके या आपके अधीनस्थ कार्यालयों में उपरोक्तानुसार पात्र प्रशिक्षणार्थी हो तो उन्हें लेखा परीक्षा में उपस्थित होने के सम्बन्ध में सूचित करें। इस आशय का लेखा परीक्षा का निर्धारित आवेदन-पत्र आपको भेजा गया है। आवेदन-पत्र में समस्त जानकारियां सत्य हो एवं पूर्ण रूप से भरी होना चाहिये। आवेदन-पत्र में आवेदक के फोटो पर कार्यालय प्रमुख द्वारा हस्ताक्षर कर सत्यापित कर सील लगायें और आवेदन-पत्र पर आवेदक के हस्ताक्षर एवं आवेदन-पत्र पर यथास्थान पर कार्यालय प्रमुख के हस्ताक्षर एवं सील लगाना अनिवार्य है। आवेदन-पत्र के साथ आवेदक के चाहे गये प्रमाण-पत्रों जैसे- जाति प्रमाण-पत्र, हिन्दी मुद्रलेखन/सीपीसीटी प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड आदि की छायाप्रति को कार्यालय प्रमुख द्वारा सत्यापित करना अनिवार्य है।

,

आवेदन-पत्र दो प्रतियों में भरना होगा एवं दो प्रतियों में आवेदन-पत्र एवं संलग्न प्रमाण-पत्रों को सत्यापित कर हस्ताक्षर सहित तैयार कर अनिवार्य रूप से भिजवाना सुनिश्चित करें। उपरोक्तानुसार पात्र प्रशिक्षणार्थी के आवेदन-पत्रों को कार्यालय प्रमुख तैयार कर दो प्रतियों में कार्यालय प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला इस्कॉन मन्दिर के पास भरतपुरी उज्जैन में आज 29 दिसम्बर को शाम 6 बजे तक अनिवार्य रूप से भिजवायें। निर्धारित दिनांक के पश्चात प्राप्त आवेदन-पत्र एवं अपूर्ण आवेदन-पत्रों को अमान्य किया जायेगा।

About The Author

Related posts