कबीर मिशन समाचार
जिला संवाददाता :- रामहेत बारोलिया की रिपोर्ट
गुना। कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० द्वारा आज जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 2 बच्चों के इलाज हेतु 13 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र उनके अभिभावकों को प्रदान किए।
आज जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर द्वारा 5 वर्षीय बेबी पूनम पुत्री सलाम सिंह निवासी खैरोद तहसील बमौरी को राशि 6 लाख 50 हजार तथा 5 वर्षीय अरुण पुत्र धमेंद्र अहिरवार निवासी रूसला तहसील आरोन को राशि 6 लाख 50 हजार कोकलीयर इंप्लांट ऑपरेशन हेतु प्रदान किए गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजकुमार ऋषिवर ने बताया कि उक्त बच्चे जन्म से ही मूकबधिर हैं। जिनकी शीघ्र ही इनकी सर्जरी हो जायेगी।
ऑपरेशन के बाद 1 वर्ष तक चिकित्सा संस्थान द्वारा बच्चों की एव्हीटी एवं मैपिंग की जाती है। इसके बाद DEIC में इनको नि:शुल्क स्पीच थैरेपी दी जाएगी। जिसके बाद धीरे-धीरे बच्चा बोलने और सुनने लगता है।
फरवरी माह में 5 बच्चों को कलेक्टर के मार्गदर्शन में कोकलीयर इंप्लांट ऑपरेशन हेतु राशि स्वीकृत की गई है। 3 बच्चों के सफलतापूर्वक ऑपरेशन भोपाल और ग्वालियर में कराए जा चुके हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर एस. ओ.भोला और आरबीईएसके जिला डीईआईसी मैनेजर बच्चों के साथ उपस्थित रहे।
More Stories
गुना अवैध रेत उत्खनन करते जेसीबी जप्त
अपने मीडिया को मजबूत करने के लिए केवल कबीर मिशन समाचार का ऐप डाउनलोड कराएं। प्ले स्टोर पर टाइप करें – Kabir Mission News और इंस्टाल करें
गुना। कलेक्टर द्वारा भ्रमण के दौरान तहसील कुंभराज का किया निरीक्षण