गरोठ- गरोठ जनपद पंचायत के छायन
गरोठ -अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखेडाउदा व नवीन ग्राम पंचायत छायन के बरखेड़ा उदा, मजरा , खैडा देवीसिंह, माकडीचामुडा, व मजरा तीनटापरी, तीनो गावों मे आंगनवाड़ी केन्द्र खोलने एवं ग्राम पंचायत बरखेडाउदा के सभी छ गावों मे प्रधानमंत्री आवास जल्दी से जल्दी स्वीकृत किए जाये।इस हेतु पूर्व में भी ग्राम पंचायत बरखेड़ा उदा सरपंच श्रीमती कुशाल बाई,पति प्रभुलाल मैहर द्वारा कई बार पत्राचार किया गया,अब पुनः देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डग सांसद सुधीर गुप्ता, कलेक्टर गौतम सिंह, जिला पंचायत सीईओ कुमार सत्यम व अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की है कि ग्रामीणों कि मुलभुत समस्याओं को देखते हुवे जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत किए जाये, व तीनो गांवों मे आंगनवाड़ी केन्द्र प्रारंभ किये जाये। उक्त जानकारी सरपंच प्रतिनिधि अरविंद कुमार मेहर ग्राम पंचायत बरखेडाउदा ने दि है।