बडवानी

पशुपालन मंत्री ने किया बावनगजा में बनने वाली गौशाला का भूमिपूजन

पशुपालन मंत्री ने किया बावनगजा में बनने वाली गौशाला का भूमिपूजन

बड़वानी 27 अक्टूबर 2022/ गोमाता हम सबकी माता है, और हमें इसकी रक्षा करनी चाहिये । गाय जब तक दुधारू होती है तब तक तो पशुपालक उसे पालते है, लेकिन जब वह दूध देना बंद कर देती है तो उसे खुले में छोड़ देते है या कटने के लिये भेज देते है। हमें गौमाता को कटने से बचाना है तथा गौमाता इधर-उधर न घूमे । इसलिये बावनगजा सिद्ध क्षेत्र में गोशाला का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश के पशुपालन मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने गुरूवार को बावनगजा में जन सहयोग से बनने वाली गौशाला का भूूमिपूजन करते हुये उक्त बाते कही । इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने कहा कि किसी भी कार्य को सच्चे मन से किया जाये तो वह जरूर पूर्ण होता है और गौमाता की रक्षा के लिये बनने वाली यह गौशाला जरूर ही अपनी सार्थकता सिद्ध करेगी । जो पशुपालक अपनी गाय को पालना नहीं चाहते वे अपनी गायो को इधर-उधर न छोड़े,बल्कि उन्हें अपने ग्राम या शहर की नजदीकी किसी भी गौशाला में छोड़ दे । भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित जैन मुनि श्री संधान सागर जी ने कहा की इस गांव और गांव वासियों का सौभाग्य है की गौमाता के लिए गौशाला का निर्माण होने जा रहा है, जिसके माध्यम से आप राष्ट्र का निर्माण में सहयोग करेंगे और गौ माता की रक्षा कर सकेंगे । मुनि श्री दुर्लभ सागर जी ने कहा की अपनी चिंता तो सब करते है पर अन्य की चिंता कोई नही करता, जो जीव को और आवारा पशुओं को बचाने की अपेक्षा से यह गौशाला बन रही है, जीव मात्र को बचाने का संकल्प लोगे तो इस गांव और क्षेत्र का बहुत विकास होगा। ब्रह्मचारी अंकुर भैया ने मांगलिक क्रिया करवा के आचार्य श्री विद्यासागर जी के चित्र पर दीपक प्रज्वलित, चित्र अनावरण कर भूमि पूजन करवाया। इस अवसर पर प्रदेश के पशुपालन मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसके जैन, वन विभाग के एसडीओ श्री केएस मुवेल, ट्रस्ट के कार्याध्यक्ष श्री शेखर पाटनी, श्री विनोद दोशी, ग्राम के सरपंच श्री दीपक भावरे, चातुर्मास समिति संयोजक, उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र गोधा, श्री धर्मेंद्र जैन ट्रस्टी, श्री मनीष जैन मीडिया प्रभारी, श्री प्रदीप कासलीवाल दयोदय गौशाला के ट्रस्टी ,ट्रस्ट प्रबंधक इंद्रजीत सिंह मंडलोई, अरिहंत अजमेरा, गौरव काला और जैन समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे।

About The Author

Related posts