नीमच मध्यप्रदेश

अन्नदाता किसान ट्रांसफार्मर ओवर लोड से परेशान हो रहे हैं। जिम्मेदार लोग समस्या सुनने को तैयार नहीं, ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर कर रहे टालमटोल

कबीर मिशन समाचार

नीमच। नीमच विधानसभा क्षेत्र के गांव उगरान में भीमा खारी नाम से एक ट्रांसफार्मर है। 100 का ट्रांसफार्मर और जिस पर 140 लोड है। व 30 कनेक्शन स्थाई और 5 कनेक्शन अस्थाई रूप से चलते हैं। अभी बारिश नहीं होने से पहले ही किसान चिंतित हैं। ऊपर से बिजली 10 घंटे से घटकर 7 घंटे कर दिया है। वो भी किसान को ट्रांसफार्मर ओवर लोड होने में लो वोल्टेज की समस्या आती है। ट्रांसफार्मर जल जाते हैं। किसानों को एक ओर ट्रांसफार्मर की सख्त जरूरत है।


ऐसा ही एक मामला उगरान से आया है जहां पिछले तीन साल से लगभग हर साल सीजन शुरू होते ही ट्रांसफार्मर लगभग आठ से दस बार जल जाता है। लेकिन दुर्भाग्यवश विघुत विभाग को कोई फर्क पड़ रहा है। यहां के किसानों ने बताया कि जीरन विघुत विभाग पर ओवरलोड की जानकारी भी है। लेकिन पिछले तीन साल से एक ट्रांसफार्मर लग जाएगा इस आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। यहां के कनेक्शन धारी किसानो का कहना है कि अगर हमें सीजन पर लाइट नहीं मिल रही है तो हम अपनी फसल नहीं कमा पा रहे हैं। अभी बिजली की सख्त जरूरत है।

ओर ट्रांसफार्मर जलना शुरू हो गया है। बारिश भी नहीं हो रही है। किसान बर्बाद हो रहा है। न समय साथ दे रहा है न शासन अन्नदाता किसान दर दर कि ठोकरें खा रहे हैं। जब हमारे द्वारा विधुत विभाग जीरन के जेई राहुल वर्मा से फोन पर संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि भीमा खारी ट्रांसफार्मर का एडिशनल अप्रूव हो गया है उसका ठेकेदार जब काम शुरू करेगा वह लग जाएगा। ठेकेदार से काम शुरू करने की बोला गया है।

About The Author

Related posts