मंदसौर

गरोठ। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दो दिवसीय भव्य आयोजन

गुरुदेव, राष्ट्र संत महाराजश्री नमनजी का हुआ आगमन ,
मंगलम रिसोर्ट पर हुआं स्वागत अभिनन्दन–!

कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर

गरोठ( सतीश शर्मा)– प्रसिद्ध समाजसेवी नारायण सिंह सिसोदिया मंगलम ढाकनी वाले द्वारा परम पूज्य गुरुदेव, राष्ट्र संत
महाराजश्री नमनजी वैष्णवके सानिध्य में
जन्माष्टमी के अवसर पर दो दिवसीय
भगवान श्रीकृष्ण की
कृपा प्राप्ति हेतु कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। जिसके तहत बुधवार, को
गुरुदेव का गरोठ आगमन
पर मंगलम रिजोर्ट पर समाजसेवी नारायण सिंह सिसोदिया मंगलम के नेतृत्व में ढोल ढमाके के साथ भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया।इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अंशुल बैरागी, राम सिंह, अर्जुन सिंह सिसोदिया, सरपंच, कैलाश चौधरी, ओमप्रकाश व्यास, सुरेश बैरागी, शम्भू सिंह,सुरजमल अग्रवाल, अशोक बैरागी, विक्रम सिंह,दाणी सिंह, बलवंत सिंह, कुरलासी,राघु सिंह, आदि उपस्थित रहे। इसी के साथ गुरुवार, 7 सितम्बर को
श्री ठाकुरजी की सेवा, रुद्राभिषेक
प्रातः 8:00 बजे,
गरोठ भक्त निवास पधरावनी
प्रातः 11:00 बजे से,
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम
सायं. 7 से रात्रि 12 बजे तक
मंगलम रिसोर्ट, गरोठ में आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम आयोजक कुं. नारायणसिंह सिसोदिया, (ढाकनी) मंगलम रिसोर्ट, गरोठ ने सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।

About The Author

Related posts