कबीर मिशन समाचार।
नीमच। 13 मई। मंगल परिवार आलोरी वालों के नाम से शहर में प्रतिष्ठित परिवार की बिटिया अन्वेषा अग्रवाल ने केंद्रीय बोर्ड सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षा 94.60 प्रतिशत अंकों के साथ पास कर 10 सीजीपीए रैंक हासिल कर अपने परिवार का एवं नीमच शहर का नाम गौरवान्वित किया है ।यह सर्व विदित है कि अनवेषा अग्रवाल आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल एवं प्रीति अग्रवाल की सुपुत्री हैं ।अनवेषा अग्रवाल ने इस सफलता का श्रेय अपने संयुक्त परिवार को एक सूत्र में बांधने वाली दादी जी सीता देवी अग्रवाल एवं ताऊ जी अनिल मंगल एवं सुनील अग्रवाल एवं ताई जी रीता मंगल एवं ललिता अग्रवाल एवं अपने भाई बहनों एवं अपने नाना नानी सत्यनारायण अग्रवाल पार्वती देवी एवं जाट वाले परिवार को दिया है। इस सफलता पर स्नेही जनों एवं शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना की है । यह सर्वविदित है कि मंगल परिवार मैं पूर्व से 7 इंजीनियर एवं एक डॉक्टर है। जिसका सारा श्रेय संयुक्त परिवार को ही जाता है।