नीमच मध्यप्रदेश

नीमचकेंट पुलिस को मिली सफलता अन्तर्राज्यीय गैंग द्वारा बस में बैग में से सोने के आभूषणों को चोरी करने वाले आरोपीयो को एक सप्ताह में पकड़ने में मिली बड़ी सफलता।

कबीर मिशन समाचार।

नीमच। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अमित तोलानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ महोदय श्री फुलसिंह परस्ते के निर्देशन में नीमचकट थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में नीमच बस स्टैण्ड से हुई बस में चोरी की घटना के संबंध में आरोपीयों को पकड़ने में महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की गई।

संक्षिप्त विवरण दिनांक 06.05.2023 को फरियादीया अपने पियर नारायणगढ़ में शादी के कार्यक्रम में

सम्मिलित होकर वापस अपने घर नीमच बस स्टैण्ड से बस में बैठकर निम्बारहेडा जा रही थी बस में बैग

फरियादिया ने अपना बैग दो वाली सीट पर रख दिया था तथा अपनी बड़ी बहन से 03 वाली सीट की

तरफ से खिडकी में स नीचे खड़ी बहन से बात कर रही थी उसी समय 03 लड़के बस में चढ़े व उसके

बैग में से रखे छोटे वाले वेग में से सोने के आभुषण चुराकर ले गये। जब फरियादीया बैग के पास आई

तो देखा कि बैग की चेन खुली हुई थी व बैग के अंदर रखा छोटा वेग नहीं था जिसमें सोने के आभूषण

रखे किमती 05 लाख रूपये के अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये। रिपोर्ट पर से थाना नीमचकेंट पर अपराध

क्र- 242 / 2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। तकनीकी साक्ष्य एवं

मुखबीर सुचना के आधार पर आरोपीयों को गिर करने में सफलता प्राप्त हुई।

तरीका वारदात आरोपी वारदात करने के लिये ग्रुप में निकलते हैं वारदात के स्थान पर अलग-अलग रहकर आपस में कोई बातचीत नहीं करते हैं व अकेली महिला को देखकर उस पर निगरानी करते तथा ग्रुप के सदस्य आपस में ईशारा कर उसके बैग के आसपास जाकर खड़े हो जाते तथा अपने साथ लाये औजार छोटे कटर, मास्टर चाबी के माध्यम से सावधानी पूर्वक वेग को काटकर या खोलकर उसमें रखे आभुषणों को निकालने वाला व्यक्ति दुसरे व्यक्ति को पार्सल कर देता व वह व्यक्ति वहा से रकम लेकर निकल जाता तथा जहां पर रहते हैं वहा जाकर इकठठा होते हैं। आरोपीगण रुकने के लिये सकरी गलियों में बनी होटल या लॉज का सहारा लेते हैं।

बरामद मश्रुका – 01 सोने का हार, 01 सोने का बाजुबंद, 02 सोने के टाप्स 02 कान की सेहरी, 01 सोने की रकडी कुल किमती -05 लाख रूपये व आरोपीयों के कब्जे से 04 मोबाईल फोन, घटना के वक्त पहने कपडे व बेग, 02 कटर व मास्टर चाबीयां जप्त की गई।

गिरफ्तार आरोपी- 01. केहरी सिंह पिता कुंवरपाल सिंह सिसौदिया जाति राजपूत नि. बमनाहर थानो सिंगदराराऊ जिला हाथरस उ0प्र0.02 राकेश पिता बन्नीसिंह सिसौदिया जाति राजपूत नि. दिनावली थाना अकरावद जिला अलीगढ़ उ०प्र०, 03. शशी कपुर पिता राजेन्द्र सिंह सिसौदिया जाति राजपूत नि. दिनावली थाना अकरावद जिला अलीगढ़ उ०प्र०, 04 पुष्पेद कुमार पिता श्रीराम सिंह सिसौदिया जाति राजपूत नि नगला सरताज थाना अकरावद जिला अलीगढ़ उ०प्र० 05: धर्मेन्द्र पिता राजपाल सिंह सिसौदिया जाति राजपूत नि. दिनावली थाना अकरावद जिला अलीगढ उ०प्र० कन्हैयालाल पिता राजपालसिंह 22 साल नि दिनावली शनि मंदिर दिनावली थाना अकरावद जिला अलीगढ़ उoप्रo
सरहानीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही मे निरी योगेन्द्रसिंह सिसोदिया, उनि शिशुपालसिंह गौर, सउनि कैलाश कुमरे, प्रआर 241 राजेश शर्मा प्रआर 55 आदित्य गौड, आर. 11 श्रीपालसिंह आर.451 लक्की शुक्ला, आर 90 कुलदीपसिंह (सायबर सेल नीमच ) आर, 384 गणेश मालेचा, आर. 544 मन्नु जाट आर मोहिदनुर का सराहनीय योगदान रहा।

About The Author

Related posts