जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
रामकोला, कुशीनगर के लक्ष्मीगंज चौराहा रामकोला,कप्तानगंज रोड़।
मंगलवार को रामकोला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज चौराहा स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र/सहज जनसेवा केंद्र के संचालक ग्राम धोधरही निवासी अनिल कुमार यादव नित्य की भांति अपनी बैंक ऑफ बड़ौदा की ग्राहक सेवा केंद्र खोले,दोपहर लगभग 1,30 पर एक सफेद अपाची से आए तीन व्यक्ति आए दो अंदर में गए एक हेलमेट और दो मास्क लगाए थे जिससे चेहरा पहचान में नही आ रहा था।
ग्राहक सेवा वाला बोला क्या काम है उन लोगो ने पैसा निकालने की बात कही तो संचालक ने कहा की हेलमेट निकालिए इतने कहने पर अज्ञात बदमाशों ने ग्राहक सेवा के संचालक अनिल कुमार यादव पर असलहा तान कर गल्ले से पैसा निकालने को कहा तो संचालक ने अपने दराज से पैसा निकाल कर दिए जिसको लेकर फरार हो गए । उसके बाद ग्राहक सेवा केन्द्र संचालन ने मुकामी पुलिस को दिनदहाड़े लूट की घटना की सूचना दी।
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी उसके बाद मौके पुलिस अधिक्षक धवल जायसवाल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। कप्तान के साथ थाना प्रभारी रामकोला, स्वाट टीमप्रभारी निरीक्षक शुशील कुमार शुक्ला आलोक यादव उप निरीक्षक अजीत कुमार यादव लेखपाल दिलीप सिंह,मौजूद रहे।