मध्यप्रदेश सागर

भूमि का कब्जा दिलाने और दबंग से जान को खतरा की संभावना को लेकर दिया ज्ञापन

भूमि का कब्जा दिलाने और दबंग से जान को खतरा की संभावना को लेकर दिया ज्ञापन

मूलचंद मेधोनिया पत्रकार भोपाल

सागर।

अनुचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ प्रांतीय सचिव दशरथ कुमार अहिरवार बीना के नेतृत्व में ग्राम हासलखेडी ब्लॉक बीना के अनुसूचित जाति जनजाति के गरीब समुदाय की कृषि भूमि पर दबंग बाबा द्वारा दबंगता पूर्वक गुंडो की दम पर जबरन कब्जा कर भूमि से बेदखल कर दिया एवं रिफाइनरी थाना तहसीलदार महोदय बीना अनुविभाभीय अधिकारी राजस्व बीना विधायक महोदय बिना को आवेदन निवेदन देने के बाद भी आज दिनांक तक अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को भूमि पर कब्जा नहीं मिला और आज भी न्याय के लिए भटक रहे हैं दमबंगो द्वारा गाली गलौज कर देसी कट्टा लेकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। भूमि पर कब्जा दिलाने एवं गुंडों पर कार्रवाई की मांग की गई है।बोई हुई फसल की कटाई जान मन की सुरक्षा एवं पुलिस व्यवस्था कराए जाने को लेकर प्रांतीय सचिव दशरथ कुमार अहिरवार के नेतृत्व में तहसीलदार महोदय सागर को ज्ञापन सोपा गया। तथा प्रशासन से अनुरोध किया है कि शीघ्र पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाये ताकि कोई भी अनहोनी घटना न घटित हो सकें।

About The Author

Related posts